वनडे क्रिकेट में सचिन, पोंटिंग और रोहित शर्मा का यह रिकॉर्ड तोड़ना आज के समय में काफी मुश्किल
विश्व भर में क्रिकेट मैच के फैंस आपको हर जगह मिल जाएंगे. क्रिकेट के मैदान में बल्लेबाजों औए गेंदबाजों के बीच होने वाले संघर्ष को देखना एक अलग ही एहसास है. पूरी दुनियां में कई ऐसे क्रिकेटर आएं हैं जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी, गेंदबाजी, कप्तानी या फील्डिंग से अपने देश का नाम रोशन करते हुए कई प्रमुख रिकॉर्ड बनाए हैं.
नई दिल्ली, 8 जनवरी: विश्व भर में क्रिकेट मैच के फैंस आपको हर जगह मिल जाएंगे. क्रिकेट के मैदान में बल्लेबाजों औए गेंदबाजों के बीच होने वाले संघर्ष को देखना एक अलग ही एहसास है. पूरी दुनियां में कई ऐसे क्रिकेटर आएं हैं जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी, गेंदबाजी, कप्तानी या फील्डिंग से अपने देश का नाम रोशन करते हुए कई प्रमुख रिकॉर्ड बनाए हैं. ऐसे में हम आज बात करेंगे विश्व क्रिकेट में वनडे क्रिकेट के ऐसे तीन रिकॉर्ड के बारे में जिन्हें मौजूदा समय में किसी द्वारा तोड़ पाना काफी मुश्किल है.
सबसे ज्यादा वनडे क्रिकेट मैच खेलना:
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड मौजूदा समय में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम है. सचिन ने देश के लिए 463 वनडे मैच खेलते हुए 452 इनिंग्स में 44.8 की एवरेज से 18426 रन बनाए हैं. सचिन को इस दौरान यह रिकॉर्ड बनाने में करीब बीस लग गए. ऐसे में मौजूदा समय में खिलाड़ियों की बढ़ती फिटनेस समस्या और क्रिकेट में बढ़ते कंपटीशन को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना काफी मुश्किल है.
यह भी पढ़ें- विश्व में अपनी कप्तानी का लोहा मनवाने वाले ये 3 दिग्गज कप्तान भारत में नहीं जीत पाए एक भी टेस्ट मैच
लगातार वर्ल्ड कप जितने का रिकॉर्ड:
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का क्रिकेट के मैदान में हमेशा ही विपक्षी टीम पर दबदबा रहा है. टीम ने साल 1999, 2003 और 2007 में लगातार वनडे वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 1999 में स्टीव वॉ की अगुवाई में वर्ल्ड कप जीता, वहीं टीम ने 2003 और 2007 में रिकी पोंटिंग की करिश्माई कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया. कंपटीशन के इस दौर में अन्य टीमों द्वारा लगातार तीन वर्ल्ड कप जीत पाना मौजूदा समय में काफी कठिन नजर रहा है.
एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड:
मौजूदा समय में भारत के उपकप्तान रोहित शर्मा ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 264 रन की बेहतरीन पारी खेली. वनडे क्रिकेट में किसी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में खेली गई यह सर्वश्रेष्ठ पारी है. शर्मा के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी अन्य बल्लेबाज के लिए 'नाकों चने चबाना' साबित होने वाला है.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test Day 1: सिडनी टेस्ट में दो खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, पहले दिन बनें ये प्रमुख रिकॉर्ड
बता दें कि रोहित शर्मा ने देश के लिए अबतक 32 टेस्ट मैच खेलते हुए 53 इनिंग्स में 46.5 की एवरेज से 2141 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 224 वनडे मैच खेलते हुए 217 इनिंग्स में 9115 और 108 T20 मैच खेलते हुए 100 इनिंग्स में 2773 रन बनाए हैं.