NZ vs SA, CWC 2019: हाशिम अमला और रैसी वान डर डसन का शानदार अर्धशतक, अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 242 रन का लक्ष्य

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 25वें मुकाबले में आज बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन (Edgbaston) मैदान में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर न्यूजीलैंड (New Zealand) के सामने 242 रनों का लक्ष्य रखा है.

NZ vs SA, CWC 2019: हाशिम अमला और रैसी वान डर डसन का शानदार अर्धशतक, अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 242 रन का लक्ष्य
हाशिम अमला (Photo Credits: Getty Images)

NZ vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 25वें मुकाबले में आज बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन (Edgbaston) मैदान में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर न्यूजीलैंड (New Zealand) के सामने 242 रनों का लक्ष्य रखा है.

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के लिए आज सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला और मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज रैसी वान डर डसन ने शानदार अर्धशतकीय परियां खेली. हाशिम अमला ने जहां 83 गेदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से 55 रन बनाए, वहीं रैसी वान डर डसन ने 64 गेदों का सामना करते हुए 3 छक्के और 2 चौके की मदद से नाबाद 67 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

यह भी पढ़ें- NZ vs SA, CWC 2019: न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच से हटा बारिश का साया, 4 बजे होगा टॉस

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा आज अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक ने 05, कप्तान फैफ डुप्लेसी ने 23, एडेन मार्करम ने 38, डेविड मिलर ने 36, एंडिले फेहलुकवायो ने 0, और क्रिस मोरिस ने नाबाद 06 रन बनाए.

न्यूजीलैंड (New Zealand) की बात करें तो लॉकी फर्गसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवरों के स्पेल में 50 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक 3 विकेट लिए. फर्गसन के अलावा ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रैंडहोम और मिशेल सैंटनर ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए.


संबंधित खबरें

Kwena Maphaka Milestone: 19 साल की उम्र में क्वेना माफाका ने T20I में बनाया नया रिकॉर्ड, टी20आई में चार विकेट लेने वाले सबसे युवा दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़

AUS vs SA 1st T20I 2025 Scorecard: पहल्रे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराकर सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त, टिम डेविड ने दिखाया अपना जलवा, यहां देखें मैच का फुल स्कोरकार्ड

AUS vs SA 1st T20I 2025 Scorecard: पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 179 रनों का विशाल टारगेट, टीम डेविड ने बल्ले से मचाया कोहराम, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Matt Henry Milestone: ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मैट हेनरी ने किया ऐतिहासिक कारनामा, इरफ़ान पठान को पछाड़ गेंदबाज़ी में रची की नई इबारत

\