Watch Video: बीच मैदान में पाकिस्तानी बॉलर की फिसली जुबान, कहा- 'आउट हो जा भूतनी के'

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच माउंट मौंगानुई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने सधी शुरुआत की है. खबर लिखे जानें तक टीम ने दुसरे दिन लंच तक पांच विकेट के नुकसान पर 301 रन बनाए हैं. टीम के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी बीजे वाटलिंग 40 गेंद में दो चौके की मदद से 13 और मिचेल सैंटनर 20 गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

यासिर शाह (Photo Credits: Getty Images)

वेलिंग्टन, 27 दिसंबर: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (New Zealand vs Pakistan) के बीच माउंट मौंगानुई (Mount Maunganui) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने सधी शुरुआत की है. खबर लिखे जानें तक टीम ने दुसरे दिन लंच तक पांच विकेट के नुकसान पर 301 रन बनाए हैं. टीम के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी बीजे वाटलिंग (BJ Watling) 40 गेंद में दो चौके की मदद से 13 और मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) 20 गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

माउंट मौंगानुई में मेजबान टीम के खिलाफ पाकिस्तानी गेंदबाज विकेट लिए काफी झुझते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच माउंट मौंगानुई टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तानी वरिष्ठ बॉलर यासिर शाह (Yasir Shah) को कीवी बल्लेबाजों के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए देखा गया. दरअसल जब कीवी कप्तान केन विलियमसन 84 और हैनरी निकोलस 27 रन पर खेल रहे थे उसी वक्त यासिर शाह पाकिस्तान के लिए 77वां ओवर लेकर आए.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट टीम में दानिश कनेरिया के साथ होता था भेदभाव, इस खिलाड़ी को बताया जिम्मेदार

इस ओवर के दौरान यासिर शाह मैदान में काफी स्ट्रगल करते नजर आए. इस बीच उन्हें मैदान में कीवी बल्लेबाजों के खिलाफ बड़बड़ाते हुए भी सुना गया. दरअसल जब वह बड़बड़ा रहे थे उस वक्त उनकी आवाज मैदान में लगे माइक में कैद हो गई. इस रिकॉर्डिंग में शाह को 'आउट होजा भूतनी के' कहते हुए सुना जा सकता है.

बता दें कि माउंट मौंगानुई टेस्ट में कीवी टीम के लिए खबर लिखे जानें तक जहां केन विलियमसन ने शतक जड़ा है, वहीं रॉस टेलर और हेनरी निकोल्स ने अर्धशतक लगाया है. मेहमान टीम पाकिस्तान के लिए अबतक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की है, जबकि यासिर शाह और नसीम शाह ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa vs Pakistan, 1st Test Day 3 Scorecard: पाकिस्तान की दूसरी पारी 237 रनों पर सिमटी, मार्को जानसन ने चटकाए 6 विकेट, दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 148 रन का मिला लक्ष्य; यहां देखें स्कोरकार्ड

New Zealand Beat Sri Lanka, 1st T20I Match Full Highlights: पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 8 रनों से रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें NZ बनाम SL मैच की पूरी हाइलाइट्स

Pakistan Afghanistan Dispute: कभी थे साथ-साथ अब दुश्मनी में गंवा रहे जान! अफगान सीमा पर झड़प में 19 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत

New Zealand Beat Sri Lanka, 1st T20I Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 8 रनों से हराया, जैकब डफी और ज़ाकारी फ़ॉल्क्स ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें NZ बनाम SL मैच का स्कोरकार्ड

\