NZ vs PAK, CWC 2019: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से दी मात, बाबर आजम को मिला मैन ऑफ द मैच

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 33वें मुकाबले में आज बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान की टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में अपराजेय चल रही न्यूजीलैंड की टीम को 20 गेंद और 6 विकेट शेष रहते ही मात देते हुए अपनी तीसरी सफलता प्राप्त कर ली है.

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम (Photo Credits: Getty Images)

NZ vs PAK, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 33वें मुकाबले में आज बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (Edgbaston Cricket Ground) में पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में अपराजेय चल रही न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम को 5 गेंद और 6 विकेट शेष रहते ही मात देते हुए अपनी तीसरी सफलता प्राप्त कर ली है. पाकिस्तान का अगला मुकाबला अब 29 जून को अफगानिस्तान के साथ है, वहीं न्यूजीलैंड का भी अगला मैच 29 जून को ऑस्ट्रेलिया के साथ है.

बता दें कि आज एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर पाकिस्तान के सामने 238 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने इस लक्ष्य को 49.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए आज बाबर आजम ने 127 गेदों का सामना करते हुए 11 चौकों की मदद से सर्वाधिक 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. आजम के वनडे क्रिकेट करियर का यह 10वां शतक रहा. आजम के अलावा हारिस सोहेल ने भी 68 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

यह भी पढ़ें- NZ vs PAK, CWC 2019: जिम्मी नीशाम अपने पहले वनडे करियर शतक से चूके, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया 238 रनों का लक्ष्य

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा आज पाकिस्तान के लिए इमाम-उल-हक ने 19, फखर जमां ने 09, मोहम्मद हफीज ने 32 और कप्तान सरफराज अहमद ने नाबाद ने नाबाद 5 रन बनाए. न्यूजीलैंड की बात करें तो टीम के लिए आज ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फग्र्यूसन और कप्तान केन विलियम्सन ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए. बता दें कि शानदार शतकीय पारी के लिए आज बाबर आजम को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है.

Share Now

\