NZ Beat BAN, World Cup 2023 Live Score Update: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को आठ से हराया, केन विलियमसन ने खेली कप्तानी पारी
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुआ. केन विलियमसन की वापसी हुई है. विल यंग को आराम दिया गया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 245 रन बनाए. बांग्लादेश की तरफ से मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके.
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच विश्व कप 2023 का 11वां मैच चेन्नई में खेला गया. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को आठ से हराकर वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुआ. केन विलियमसन की वापसी हुई है. विल यंग को आराम दिया गया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 245 रन बनाए. बांग्लादेश की तरफ से मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 42.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा नाबाद 78 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट चटकाए.