Nottingham Weather Update: आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा मैच या फिर होगी बारिश? यहां जानें मौसम का हाल

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 18वें मुकाबले में आज टीम इंडिया नाटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम (Trent Bridge Cricket Ground) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के साथ भिड़ेगी. बता दें कि इस टूर्नामेंट में अब तक 17 में से 3 मैच बारिश की भेंट चढ़ चुकी हैं, और मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज के मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है.

नाटिंघम का ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम (Photo Credits: Getty Images)

IND vs NZ, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 18वें मुकाबले में आज टीम इंडिया नाटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम (Trent Bridge Cricket Ground) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के साथ भिड़ेगी. बता दें कि इस टूर्नामेंट में अब तक 17 में से 3 मैच बारिश की भेंट चढ़ चुकी हैं, और मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज के मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. नॉटिंघम में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक लंच के समय तक बारिश थम सकती है, जिससे कम ओवरों का मैच संभव हो सकता है.

स्थानीय वेबसाइट नॉटिंघमपोस्ट के अनुसार बारिश के मद्देनजर नॉटिंघम क्षेत्र में 'यलो वॉर्निंग' लागू है.' बर्मिंघम, पीटरबरो और न्यूकैसल सहित इंग्लैंड का बड़ा क्षेत्र बारिश के घेरे में है. वेबसाइट ने बताया कि गुरुवार को अधिकतम तापमान लगभग 13 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 10 या 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ, ICC Cricket World Cup 2019: न्यूजीलैंड के खिलाफ इस आक्रामक बल्लेबाज को मौका दे सकती है टीम इंडिया, देखें संभावित 11 सदस्यीय टीम

दोनों ही टीमें अब तक इस टूर्नामेंट में अपना एक भी मैच नहीं गवांया है. टीम इंडिया ने जहां अपने शुरूआती मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को मात दिया था, वहीं कीवी टीम ने श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को मात दिया है.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) के निवर्तमान मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन कह चुके हैं कि बारिश से प्रभावित वर्ल्ड कप मैचों के लिए अलग से दिन (रिजर्व डे) रखना टूर्नामेंट की लंबी अवधि को देखते हुए व्यावहारिक रूप से असंभव है.

Share Now

\