Nitish Kumar Reddy Record: टेस्ट क्रिकेट में नीतीश कुमार रेड्डी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. इस मैच के तीसरे दिन नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार शतक जड़ा है. नीतीश ने अपना शतक 171 गेंदों में पूरा किया.
Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team 4th Test 2024: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. इस मैच के तीसरे दिन नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार शतक जड़ा. नीतीश ने अपना शतक 171 गेंदों में पूरा किया. नीतीश कुमार रेड्डी जब बल्लेबाजी करने आए तो टीम इंडिया की स्थिति काफी खराब थी . लेकिन नीतीश ने वाशिंगटन वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचाया. इस दौरान नितीश ने शतक जड़ते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. यह भी पढें: Nitish Kumar Reddy Century: मेलबर्न में नीतीश कुमार रेड्डी ने जड़ा पहला टेस्ट शतक, भारत का स्कोर 350 के पार
नंबर 8 पर शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज
दरअसल, नीतीश कुमार रेड्डी शनिवार (28 दिसंबर) को नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था जिन्होंने 2008 में एडिलेड में 87 रन की पारी खेली थी. जडेजा ने 2019 में सिडनी में 81 रन बनाए. इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मिचेल जॉनसन का रिकॉर्ड तोड़ा दिया है. जॉनसन ने दिसंबर 2012 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 92 रन बनाए थे. लेकिन अब नीतीश ने इस मैदान पर नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है.
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए सर्वोच्च स्कोर:
नीतीश कुमार रेड्डी – 88*, मेलबर्न, 2024
अनिल कुंबले – 87, एडिलेड, 2008
रवींद्र जडेजा – 81, सिडनी, 2019
शार्दुल ठाकुर – 67, ब्रिस्बेन, 2021
करसन घावरी – 64, सिडनी, 1978
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नीतीश का शानदार प्रदर्शन जारी
नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार फॉर्म में हैं. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में रेड्डी ने 41 और नाबाद 38 रन बनाए, जिससे भारत ने 295 रनों से जीत दर्ज की. एडिलेड ओवल में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में उन्होंने क्रमशः 42 और 42 रन बनाए. ब्रिसबेन टेस्ट में 61 गेंदों में 17 रन बनाए.