Nitish Kumar Reddy New Milestone: कंगारू के खिलाफ नितीश रेड्डी ने शतक जड़कर बनाया अनोखा कीर्तिमान, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज एक बार भी निराशाजनक रहा और महज आठ रन के स्कोर पर टीम को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने मिलकर पारी को संभाला. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 82 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, 4th Test Match Day 4 Scorecard: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला मेलबर्न (Melbourne) के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. तीसरा टेस्ट मैच ड्रा पर समाप्त हुआ. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 116 ओवरों में नौ विकेट खोकर 358 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे हैं. Australia vs India 4th Test Day 3 Full Highlights: तीसरे दिन नितीश रेड्डी ने टीम इंडिया की बचाई लाज, खेली धमाकेदार शतकीय पारी; यहां देखें तीसरे दिन की पूरी हाइलाइट्स
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 46 ओवरों में पांच विकेट खोकर 164 रन बना लिए थे. तीसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद ऋषभ पंत ने तेज बल्लेबाजी की लेकिन वो भी टिक नहीं सके और 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ऋषभ पंत के बाद रवींद्र जडेजा भी 17 रन बनाकर आउट हो गए. टीम इंडिया संकट में आ गई. इसके बाद नितीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर पारी को संभाला और 127 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई.
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज एक बार भी निराशाजनक रहा और महज आठ रन के स्कोर पर टीम को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने मिलकर पारी को संभाला. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 82 रनों की धमाकेदार पारी खेली. यशस्वी जायसवाल के अलावा विराट कोहली ने 36 रन बनाए. नितीश रेड्डी नाबाद 105 रन और मोहम्मद सिराज दो रन बनाकर खेल रहे हैं.
दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया की टीम को कप्तान पैट कमिंस ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड के अलावा नाथन लियोन ने दो विकेट लिए. चौथे दिन का खेल टीम इंडिया के लिए काफी अहम होगा. नितीश रेड्डी को बड़ी पारी खेली होगी.
चौथे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत जैसे दिग्गज बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे और बड़ी पारी नहीं खेल पाए. एक समय टीम इंडिया के 221 रनों पर ही सात बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नितीश रेड्डी ने पारी को संभाला. नितीश कुमार रेड्डी ने शुरुआत में तो समय लिया, लेकिन एक बार जब क्रीज पर जम गए, तो उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा दीं.
नितीश कुमार रेड्डी ने किया कमाल
टीम इंडिया के युवा स्टार आलराउंडर नितीश रेड्डी ने पहली बार अपने टेस्ट करियर में अर्धशतक लगाया. इसके बाद नितीश कुमार रेड्डी ने अर्धशतक को शतक में बदल दिया और टीम इंडिया को संकट से निकाल लिया. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट में नंबर-8 पर बल्लेबाजी करते हुए नितीश कुमार रेड्डी शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. नितीश कुमार रेड्डी के पहले ऐसा करिश्मा कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया था. अब नितीश कुमार रेड्डी ने अपनी दमदार बैटिंग से नया इतिहास रच दिया है.
मौजूदा सीरीज में किया था टेस्ट में डेब्यू
बता दें कि नितीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में ही डेब्यू किया था. नितीश कुमार रेड्डी ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट मैचों में कुल 284 रन बना लिए हैं. नितीश कुमार रेड्डी भारत के लिए तीन टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं. इस दौरान नितीश कुमार रेड्डी ने 90 रन बनाए हैं. घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करके नितीश कुमार रेड्डी ने टीम इंडिया में जगह बनाई है.
ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज
इस शतक के साथ नितीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट शतक जड़ने वाले दुनिया के तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज भी बने हैं. नितीश कुमार रेड्डी ने 21 साल 214 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है. इस मामले में इंग्लैंड के जॉन हर्ने पहले पायदान पर हैं. जॉन हर्ने ने 1911 में 20 साल 222 दिन में शतक जड़ा था. इसी तरह पाकिस्तान के एजाज अहमद दूसरे नंबर पर हैं. एजाज अहमद ने साल 1990 में 21 साल 114 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ा था.