New Zealand Women's National Cricket Team vs Sri Lanka Women's National Cricket Team 15th Match Scorecard: 2024 आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (2024 ICC Women’s T20 World Cup) का 15वां मुकाबला आज यानी 12 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकबका शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला का रहा हैं. यह मैच व्हाइट फर्न्स के लिए महत्वपूर्ण होगा, जिन्हें अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया से करारी हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड ने अपना पिछला मैच 60 रन से गंवा दिया, जिससे उनका नेट रन रेट (NRR) -0.050 पर आ गया. इस बीच, श्रीलंका अपने निराशाजनक विश्व कप अभियान को आखिरकार जीत के साथ समाप्त करना चाहेगी. New Zealand Women vs Sri Lanka Women, 15th Match Live Playing XI Update: रोमांचक मुकाबले में इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं दोनों टीमें,प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
टूर्नामेंट के 15वें मुकाबले में श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापत्थु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के टीम का आगाज बढ़िया नहीं रहा और महज 26 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा.
यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड:
Chamari Athapaththu 35 (41)
Harshitha Samarawickrama 18 (29)
Melie Kerr 2/13 💫
Can the White Ferns chase down the total, or will Sri Lanka pull off a surprise? 🇳🇿🇱🇰#T20WorldCup | #NZvSL pic.twitter.com/B4uuccMbeC
— Women’s CricZone (@WomensCricZone) October 12, 2024
चमारी अथापथु और हर्षिता समरविक्रमा ने मिलकर पारी को संभाला. श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 115 रन बनाई. श्रीलंका की तरफ से कप्तान चमारी अथापत्थु ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली. चमारी अथापत्थु के अलावा हर्षिता समरविक्रमा ने 18 रन बनाए.
न्यूजीलैंड की टीम को ईडन कार्सन ने पहली सफलता दिलाई. न्यूजीलैंड की ओर से अमेलिया केर और लेघ कास्पेरेक ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. अमेलिया केर और लेघ कास्पेरेक के ईडन कार्सन ने एक विकेट लिए. न्यूजीलैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 116 रन बनाने हैं. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए न्यूजीलैंड के लिए ये काफी अहम मुकाबला हैं.