New Zealand vs Sri Lanka, T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड और श्रीलंका का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के अहम आकंड़ें
दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 186 रन बनाए. श्रीलंका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 187 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 19.1 ओवर में महज 141 रन बनाकर सिमट गई.
New Zealand National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team 3rd T20I Match 2025: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 2 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नेल्सन (Nelson) के सैक्सटन ओवल (Saxton Oval) में भारतीय समयानुसार सुबह 5:45 बजे से खेला जाएगा. पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को आठ रनों से हरा दिया. जबकि दूसरे टी20 में कीवी टीम ने मेहमान टीम को 45 रनों से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही मेजबान टीम तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की. अब कीवी टीम तीसरे टी20 को जीतकर श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी. दूसरी ओर, श्रीलंका की टीम क्लीन से बचने के इरादे से तीसरे टी20 में उतरेगी और मैच जीतना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. इस सीरीज में न्यूजीलैंड की कमान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) के कंधों पर हैं. जबकि, श्रीलंका की अगुवाई चरिथ असलंका (Charit Asalanka) कर रहे हैं. New Zealand Beat Sri Lanka, 2nd T20I Match Full Highlights: दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 45 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त; यहां देखें NZ बनाम SL मैच का पूरा हाइलाइट्स
दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 186 रन बनाए. श्रीलंका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 187 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 19.1 ओवर में महज 141 रन बनाकर सिमट गई.
मिचेल सैंटनर की अगुवाई में न्यूज़ीलैंड की टीम पूरे आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है. घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा और तेज गेंदबाजी में गहराई टीम की मजबूती है. न्यूजीलैंड की टीम के बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन और मार्क चैपमैन शुरुआत में तेज गति से रन बनाने का प्रयास करेंगे, जबकि मिडिल ऑर्डर में रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, और डैरिल मिचेल पर रनों की जिम्मेदारी होगी. गेंदबाजी में जैकब डफी और मैट हेनरी से तेज शुरुआत की उम्मीद है, जबकि सैंटनर और ज़कारी फोल्क्स मध्य ओवरों में मैच में पकड़ बनाने की कोशिश करेंगे.
दूसरी तरफ, श्रीलंका की टीम को न्यूजीलैंड में कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता हैं, श्रीलंका के बल्लेबाज तेज और उछाल भरी पिचों पर काफी संघर्ष करते नजर आए हैं. पथुम निसांका और कुसल मेंडिस की सलामी जोड़ी से तेज शुरुआत की उम्मीद होगी. मिडिल आर्डर में कुसल परेरा, चरित असलंका, और भानुका राजपक्षे टीम को मजबूती प्रदान करेंगे. गेंदबाजी में मतिशा पथिराना, नुवान तुषारा, और वानिंदु हसरंगा पर विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी होगी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (NZ vs SL Head To Head Record)
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच अबतक कुल 27 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए है. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने 16 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, श्रीलंका की टीम ने महज 10 मैच ही जीते हैं. वहीं, एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला हैं. न्यूजीलैंड में दोनों टीमों के बीच कुल 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम को आठ मुकाबलों में जीत मिली हैं और 1 मैच में उसे हार मिली है. वहीं, 1 मुकाबला टाई रहा है.
न्यूजीलैंड से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड की तरफ से पूर्व स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. श्रीलंका के खिलाफ रॉस टेलर ने 17 मैचों में 114.76 की स्ट्राइक रेट से 342 रन बनाए हैं. रॉस टेलर के अलावा मार्टिन गुप्टिल ने 12 मैचों में 136.72 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने श्रीलंका के खिलाफ आठ टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 11 विकेट लिए हैं. मिचेल सैंटनर के अलावा पूर्व दिग्गज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने चार मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए हैं.
श्रीलंका के इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन
श्रीलंका के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 107.64 की स्ट्राइक रेट से 324 रन बनाए हैं. तिलकरत्ने दिलशान के अलावा पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने 12 मैचों में 137.44 की स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाजी में पूर्व दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 15 मैचों में 6.68 की इकॉनमी रेट के साथ 20 विकेट चटकाए हैं. लसिथ मलिंगा के अलावा नुवान कुलसेकरा ने नौ मैचों में 6.40 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट अपने नाम किए हैं.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों टीमों का कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन
बता दें कि श्रीलंका की टीम ने अबतक कुल 202 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, इस दौरान श्रीलंका की टीम को 91 मुकाबलों में जीत मिली हैं. जबकि, 109 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा हैं. वहीं, 2 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला हैं. कुल मिलाकर जीत का प्रतिशत 45.50 है. दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड की टीम ने अबतक कुल 224 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम को 116 मुकाबलों में जीत मिली हैं. जबकि, 100 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा हैं. वहीं, एक मैच टाई रहा और सात मैच का कोई नतीजा नहीं निकला हैं. कुल मिलाकर जीत का प्रतिशत 51.35 है.