New Zealand vs Sri Lanka, 1st T20I Match 2024 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
श्रीलंका की टीम को न्यूजीलैंड में कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता हैं. श्रीलंका के बल्लेबाज तेज और उछाल भरी पिचों पर काफी संघर्ष करते नजर आए हैं. पथुम निसांका और कुसल मेंडिस की सलामी जोड़ी से तेज शुरुआत की उम्मीद होगी. मिडिल आर्डर में कुसल परेरा, चरित असलंका, और भानुका राजपक्षे टीम को मजबूती प्रदान करेंगे.
New Zealand National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team, 1st T20I Match Live Streaming: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला आज यानी 28 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला माउंट माउंगानुई (Mount Maunganui) के बे ओवल स्टेडियम (Bay Oval Stadium) में भारतीय समयानुसार सुबह 11:45 बजे से खेला जाएगा. न्यूज़ीलैंड की टीम अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए मजबूत नजर आ रही है, जबकि श्रीलंका की टीम को तेज और उछाल भरी पिचों पर कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. इस सीरीज में न्यूजीलैंड की कमान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) के कंधों पर हैं. जबकि, श्रीलंका की अगुवाई चरिथ असलंका (Charit Asalanka) कर रहे हैं. New Zealand vs Sri Lanka, 1st T20I Match 2024 Pitch Report And Weather Update: बे ओवल में श्रीलंकाई बल्लेबाज मचाएंगे या न्यूजीलैंड के गेंदबाज करेंगे पलटवार, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
मिचेल सैंटनर की अगुवाई में न्यूज़ीलैंड की टीम पूरे आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है. घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा और तेज गेंदबाजी में गहराई टीम की मजबूती है. न्यूजीलैंड की टीम के बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन और मार्क चैपमैन शुरुआत में तेज गति से रन बनाने का प्रयास करेंगे, जबकि मिडिल ऑर्डर में रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, और डैरिल मिचेल पर रनों की जिम्मेदारी होगी. गेंदबाजी में जैकब डफी और मैट हेनरी से तेज शुरुआत की उम्मीद है, जबकि सैंटनर और ज़कारी फोल्क्स मध्य ओवरों में मैच में पकड़ बनाने की कोशिश करेंगे.
दूसरी तरफ, श्रीलंका की टीम को न्यूजीलैंड में कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता हैं. श्रीलंका के बल्लेबाज तेज और उछाल भरी पिचों पर काफी संघर्ष करते नजर आए हैं. पथुम निसांका और कुसल मेंडिस की सलामी जोड़ी से तेज शुरुआत की उम्मीद होगी. मिडिल आर्डर में कुसल परेरा, चरित असलंका, और भानुका राजपक्षे टीम को मजबूती प्रदान करेंगे. गेंदबाजी में मतिशा पथिराना, नुवान तुषारा, और वानिंदु हसरंगा पर विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी होगी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (NZ vs SL Head To Head Record)
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच अबतक कुल 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए है. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, श्रीलंका की टीम ने महज 10 मैच ही जीते हैं. वहीं, एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला हैं. न्यूजीलैंड में दोनों टीमों के बीच कुल 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम को छह मुकाबलों में जीत मिली हैं और 1 मैच में उसे हार मिली है. वहीं, 1 मुकाबला टाई रहा है.
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच पहला टी20 मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 28 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला माउंट माउंगानुई के बे ओवल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 11:45 बजे से खेला जाएगा, जिसका टॉस आधा घंटा पहले होगा.
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले का लाइव प्रसारण और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें?
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच पहले टी20 मुकाबले को टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. इसके अलावा न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच पहले टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर देखी जा सकेगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
न्यूजीलैंड टीम: मिचेल सैंटनर (कप्तान), मिचेल हे (विकेटकीपर), टिम रॉबिन्सन, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, जैकब डफी, मैट हेनरी, रचिन रविंद्र, नाथन स्मिथ, ज़कारी फोल्क्स.
श्रीलंका: चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कमिंदु मेंडिस, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, असिथा फर्नांडो, महिश तीक्षाना, मतिशा पथिराना, नुवान तुषारा.