T20 सीरीज शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड से आई बुरी खबर, भारतीय मूल के गेंदबाज की हुई मौत

खबर है कि न्यूजीलैंड में खेलने वाले एक भारतीय मूल के क्रिकेट खिलाडी जिसका नाम हरीश गंगाधरन (Hareesh Gangadharan) है. क्रिकेट के मैदान पर ही मौत हो गई है. जो ग्रीन आइलैंड क्रिकेट क्लब की सेकेंड ग्रेड टीम के लिए खेलते थे

हरीश गंगाधरन (Photo Credits Twitter)

टीम इंडिया एक तरफ न्यूजीलैंड (New Zealand) में वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रचा है, वहीं न्यूजीलैंड से एक दुःख भरी खबर है. खबर है कि न्यूजीलैंड में खेलने वाले एक भारतीय मूल के क्रिकेट खिलाडी जिसका नाम हरीश गंगाधरन (Hareesh Gangadharan) है.  क्रिकेट के मैदान पर ही मौत हो गई है. जो ग्रीन आइलैंड क्रिकेट क्लब की सेकेंड ग्रेड टीम के लिए खेलते थे. खबरों की माने तो 33 साल के गंगाधरन की डुनेडिन के सनीवेल स्पोर्ट्स सेंटर पर खेले जा रहे मैच के दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी, उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई. जिसके बाद वह जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ वो गेंदबाजी कर रहे थे.

न्यूजीलैंड के खबरों के अनुसार गंगाधरन ने मैच में सिर्फ 2 ओवर गेंदबाजी किया था. हरीश गंगाधरन के मौत को लेकर ग्रीन आइलैंड क्रिकेट क्लब के प्रेसिडेंट जॉन मोएल ने बताया कि गंगाधरन उनके क्लब की सेकेंड ग्रेड टीम के लिए खेलते थे. गंगाधरन के मौत पर जॉन मोएल दुःख जताते हुए कहा कि  ग्रीन आइलैंड क्रिकेट क्लब के दुःख की बात है कि क्रिकेट के मैदान पर गंगाधरन की तबियत बिगड़ी लेकिन क्लब गंगाधरन  को बचा नहीं सका. यह भी पढ़े: रमाकांत आचरेकर निधन: सचिन तेंदुलकर के गुरु को इन दिग्गजों ने दी श्रधांजलि

बता दें कि हरीश गंगाधरन भारत के कोच्चि के रहने वाले थे. वे पिछले पांच साल पहले ही न्यूजीलैंड में बसे थे. वहीं उनके निधन की खबर सुनकर उनके शहर में मातम पसर हुआ है.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 4th T20I Match Scorecard: विशाखापत्तनम में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 50 रनों से रौंदा, शिवम दुबे के आतिशी पारी पर फिरा पानी; यहां देखें IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

India vs New Zealand 4th T20I Match Live Score Update: गुवाहाटी में टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा हैं तीसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

India vs New Zealand 4th T20I Match Live Toss And Scorecard: विशाखापत्तनम में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? विशाखापत्तनम में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

\