Netherlands vs Nepal, 2nd T20I Tri-Series 2025 Live streaming: नीदरलैंड और नेपाल के बीच आज होगा स्कॉटलैंड टी20I ट्राई-नेशन सीरीज का दूसरा मैच, यहां जाने भारत में कैसे देखे लाइव प्रसारण

आज ग्लासगो के टाइटवुड मैदान पर खेले जा रहे T20 त्रिकोणीय श्रृंखला के दूसरे मैच में नीदरलैंड और नेपाल आमने-सामने हैं. नीदरलैंड ने अपनी घोषणा टीम में कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स, ओपनर मैक्स ओ’डाउड, माइकल लेविट और विवियन किंगमा समेत 15 खिलाड़ियों को शामिल किया है.

नीदरलैंड बनाम नेपाल (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Netherlands National Cricket Team vs Nepal National Cricket Team, Scotland T20I Tri-Series 2025 2nd Match Key Players To Watch: स्कॉटलैंड टी20आई ट्राई-सीरीज़ 2025 का दूसरा मुकाबला आज यानी 16 जून को नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ग्लासगो (Glasgow) के टिटवुड क्रिकेट ग्राउंड (Titwood Cricket Ground) में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस सीरीज का पहला मुकाबला स्कॉटलैंड बनाम नीदरलैंड के बीच खेला गया. इस मुकाबले में स्कॉटलैंड की टीम ने नीदरलैंड को 39 रनों से हरा दिया. अब नीदरलैंड की टीम सीरीज में वापसी करना चाहेगी. इस सीरीज में नीदरलैंड की कमान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) हाथों में हैं. जबकि, नेपाल की अगुवाई रोहित पौडेल (Rohit Paudel) कर रहे हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: SCO vs NED 1st T20I Tri-Series 2025 Scorecard: स्कॉटलैंड ने नीदरलैंड को 39 रन से हराकर की टी20 ट्राई-नेशन सीरीज की विजयी शुरुआत, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

इस ट्राई सीरीज में कुल छह मुकाबले खेले जाएंगे. यह सीरीज आधिकारिक रूप से नीदरलैंड्स और नेपाल का स्कॉटलैंड दौरा 2025 के नाम से जानी जाती है, जिसमें तीन देशों स्कॉटलैंड, नीदरलैंड्स और नेपाल के बीच रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. दोनों टीमें आज का मुकाबला जीतकर दो अंक हासिल करना चाहेगी.

नीदरलैंड बनाम नेपाल के त्रिकोणीय T20I सीरीज का पहला मुकाबला, जानिए अब तक का हेड -टू-हेड रिकॉर्ड 

नीदरलैंड और नेपाल के बीच अब तक खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कांटे की टक्कर देखने को मिली है. दोनों टीमों ने कुल 13 मैच खेले हैं, जिनमें नीदरलैंड ने 7 और नेपाल ने 5 मैच जीते हैं, जबकि 1 मैच एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं मिला, 2019 के बाद से नेपाल ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया है. हालांकि, पिछले 5 मुकाबलों में नीदरलैंड 3-2 से आगे रहा है. दोनों टीमों के बीच कई मुकाबले बेहद रोमांचक रहे हैं.

नीदरलैंड बनाम नेपाल स्कॉटलैंड T20I ट्राई-सीरीज 2025 का दूसरा  मैच कब और कहा खेला जाएगा ? 

नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नेपाल राष्ट्रीय टीम के बीच स्कॉटलैंड टी20I ट्राई-सीरीज 2025 का दूसरा मुकाबला 16 जून को ग्लास्स्गो (Glassgow) के तित्वूद क्रिकेट ग्राउंड (Titwood Cricket Ground) में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा .

नीदरलैंड बनाम नेपाल स्कॉटलैंड T20I ट्राई-सीरीज 2025 के दुसरे मैच का लाइव टेलीकास्ट कहा देखे? 

दुर्भाग्यवश नीदरलैंड बनाम नेपाल स्कॉटलैंड T20I ट्राई-सीरीज 2025 के दुसरे मैच का सीधा टीवी प्रसारण राइट्स किसी के पास नहीं है. जिसके कारण टेलीकास्ट भारत में उपलब्ध नहीं होगा.

नीदरलैंड बनाम नेपाल स्कॉटलैंड T20I ट्राई-सीरीज 2025 के दुसरे मैच का लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखे? 

नीदरलैंड बनाम नेपाल स्कॉटलैंड T20I ट्राई-सीरीज 2025 के दुसरे मैच का प्रसरानाधिकार FanCode के पास है. जो भारत समेत कुछ चुनिन्दा देशो के दर्शक FanCode की वेबसाइट या एप के जरिये इन मैचों का लाइव स्ट्रीमिंग आनंद उठाया जा सकता है.

 जानिए दोनों टीमों के स्क्वाड : 

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स,  मैक्स ओ'डाउड, माइकल लेविट, विक्रमजीत सिंह, नोआ क्रोज़, जैक लायन-कैशे, टेया निदामनूरू,  साकिब जुल्फिकार,  पॉल वैन मीकरेन, विवियन किंगमा, काइल क्लेन, डैनियल डोरम, आर्यन दत्त, बेन फ्लेचर.

नेपाल: रोहित पौडेल,  आसिफ शेख , कुशल भुर्तेल, आरिफ शेख, भिम sशार्की, अनिल साह,  किरण ठगुन्ना,  दीपेन्द्र सिंह ऐरी, बसीर अहमद,  सोम्पाल कामी , संदीप लामिछाने, ललित राजवंशी, करन केसी, नन्दन यादव, रिजन ढकाल

नोट: नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नेपाल राष्ट्रिय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारी वेबसाइट पर भी देख सकते है.

Share Now

संबंधित खबरें

International Cricket Match Schedule For Today: आज से टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 20 जून के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Nepal Beat Netherlands, Tri-Series 2025 5th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में नेपाल ने नीदरलैंड को 6 विकेट से रौंदा, कुशल भुरटेल ने खेली धमाकेदार अर्धशतकीय पारी; यहां देखें NEP बनाम NED मैच का स्कोरकार्ड

Nepal vs Netherlands, Tri-Series 2025 5th Match 1st Inning Scorecard: नीदरलैंड ने नेपाल के सामने रखा 175 रनों का टारगेट, माइकल लेविट ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Nepal vs Netherlands, Tri-Series 2025 5th Match Live Toss And Scorecard: नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\