Netherlands National Cricket Team vs Canada National Cricket Team 1st T20I Scorecard: नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला 2024 (Tri-Series 2024) का पहला टी20 मुकाबला आज यानी 23 अगस्त को खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला यूट्रेक्टवेन्यू (Utrecht) के स्पोर्टपार्क मार्सचल्करविर्ड स्टेडियम (Sportpark Maarschalkerweerd) में खेला जा रहा हैं. त्रिकोणीय श्रृंखला में कुल छह मैच खेले जाएंगे. इस दौरान सभी टीमें एक-दूसरे से दो बार भिड़ेंगी. सबसे ज़्यादा अंक और नेट रन रेट वाली टीम को सीरीज का विजेता घोषित किया जाएगा. NED vs CAN 1st T20I Tri-Series 2024 Live Streaming: आज नीदरलैंड और कनाडा के बीच खेला जाएगा रोमांचक टी20 मुकाबला, यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
इससे पहले कनाडा के कप्तान निकोलस किर्टन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 80 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई. इसके बाद कप्तान निकोलस किर्टन ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को 100 के पार ले गए.
कनाडा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 152 रन बनाए. कनाडा की तरफ से निकोलस किर्टन ने सबसे ज्यादा नाबाद 69 रनों की शानदार नाबाद खेली. निकोलस किर्टन के अलावा रविंदरपाल सिंह ने नाबाद 39 रन बनाए.
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
𝗕𝗿𝗲𝗮𝗸 𝘁𝗶𝗺𝗲! Now, let the chase begin 🚀
Kyle Klein with 3️⃣-3️⃣1️⃣
📸 @KNCBcricket @clipncode#kncbcricket #kncbmen #T20ICricket #T20IMen #NEDCAN pic.twitter.com/4UY4Zlqjbv
— Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) August 23, 2024
नीदरलैंड की ओर से काइल क्लेन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. काइल क्लेन के अलावा जैच लायन कैचेट और डेनियल डोरम ने एक-एक विकेट अपने नाम किए. नीदरलैंड की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 153 रन बनाने हैं.













QuickLY