Netherlands vs Canada ICC CWC League 2 2024 Scorecard: आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का 22वां मैच आज यानी 17 अगस्त को नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Netherlands National Cricket Team) और कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Canada National Cricket Team) के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला वूरबर्ग (Voorburg) के स्पोर्टपार्क डुइवेस्टीन स्टेडियम (Sportpark Duivesteijn Stadium) में खेला जा रहा हैं. टूर्नामेंट में दोनों टीमों का यह सातवां मैच हैं. कनाडा (Canada) अपने पिछले दो मैच हार कर आ रही है. वहीं नीदरलैंड (Netherlands) की टीम अपने पिछ्ले तीन मैच में विजयी रही है. दोनों टीमों के बीच पिछले एनकाउंटर में नीदरलैंड ने बाजी मारी थी. ऐसे में कनाडा की टीम इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी.
अंक तालिका में कनाडा के छह मैचों में चार जीत के साथ 8 अंक है और टीम दूसरे स्थान पर है. दुसरी ओर, अंक तालिका में नीदरलैंड के भी छह मैचों में चार जीत के साथ 8 अंक है और तीसरे स्थान पर है. इस मैच को जीतने वाली टीम 10 अंकों के साथ अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंच जाएगी. इससे पहले कनाडा के कप्तान निकोलस किर्टन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. Netherlands vs Canada ICC CWC League 2 2024 Live Streaming: आज नीदरलैंड और कनाडा के बीच रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की पूरी टीम 47.2 ओवरों में 220 रन बनाकर सिमट गई. नीदरलैंड की तरफ से कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने बार भी कप्तानी पारी खेली. स्कॉट एडवर्ड्स ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए. कनाडा की ओर से कलीम सना ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. इसके अलावा डिलन हेइलिगर और हर्ष ठाकर ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. कनाडा की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 221 रन बनाने हैं.
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
Tough start of the innings#kncbcricket #kncbmen #nordekcricket #nordek #CWCL2 #NLvCA pic.twitter.com/He0gRx5Or3
— Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) August 17, 2024