Netherlands Beats Nepal: तीन थ्रिलिंग सुपर ओवरों के बाद नीदरलैंड्स ने नेपाल को दी रोमांचक मात, क्रिकेट इतिहास में दर्ज हुई यादगार जीत

ग्लासगो में खेले गए टी20 मुकाबले में क्रिकेट इतिहास का एक अभूतपूर्व क्षण देखने को मिला, जब नीदरलैंड्स और नेपाल के बीच मुकाबला तीसरे सुपर ओवर तक पहुंचा. यह पुरुषों के पेशेवर क्रिकेट में पहली बार हुआ जब कोई मैच तीन सुपर ओवर में गया.

नीदरलैंड बनाम नेपाल (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Netherlands Beats Nepal:  ग्‍लास्‍गो में सोमवार को एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला जब नीदरलैंड्स-नेपाल मैच तीसरे सुपर ओवर में पहुंच गया जहां पर नीदरलैंड्स ने यह रोमांचक मैच जीता. यह पहली बार है जब पुरुषों के पेशेवर क्रिकेट टी20 या लिस्‍ट ए मैच तीसरे सुपर ओवर में पहुंचा है. यह नीदरलैंड्स की टीम थी जो इस रोमांचक जंग में अंत में शीर्ष पर रहकर जीती. नेपाल को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे. नंदन यादव ने तेज गेंदबाज काइल क्‍लीन पर 2,1,4, 2, 2, 4 रन बनाते हुए मैच को पहले सुपर ओवर में ला दिया. इसके बाद बायें हाथ के स्पिनर डेनियल डोरम को सुपर ओवर दिया गया, जिसमें कुशल भुर्तल ने उन पर दो छक्‍के और एक चौका लगाते हुए 19 रन बना लिए.

डोरम सामान्‍य समय में चार ओवर में केवल 14 रन देकर तीन विकेट ले गए थे. इसके बाद माइकल लेविट ने पहली गेंद पर छक्‍का और मैक्‍स ओ'डाउड ने आखिरी दो गेंद पर छक्‍का और चौका लगाते हुए मैच को दूसरे सुपर ओवर में पहुंचा दिया. इसके बाद ललित राजबंशी पर पहली तीन गेंद पर दो छक्‍के लगे और फ‍िर नीदरलैंड्स ने सुपर ओवर नंबर दो में 17 रन बनाए. रोहित पोडल ने इसके बाद पहली गेंद पर छक्‍का लगाया और फ‍िर दिपेंद्र सिंह ऐरी ने चौका लगाया और अब आखिरी गेंद पर सात रन चाहिए थे. ऐरी ने क्‍लीन के ओवर में काउ कॉर्नर पर छक्‍का लगाते हुए मैच को तीसरे सुपर ओवर में पहुंचा दिया. यह भी पढ़े : New Zealand Captain Sophie Devine Announces Retirement: वनडे क्रिकेट को कहेंगी अलविदा, विश्व कप 2025 के बाद संन्यास लेंगी न्यूजीलैंड महिला टीम की कप्तान सोफी डिवाइन

ऑफ स्पिनर जैच लायन-कैचेट ने तीसरे सुपर ओवर की शुरुआत की और पौडल, रुपेश सिंह के विकेट निकाले और नेपाल एक भी रन नहीं बना पाया. इसके बाद संदीप लामिछाने पर लेविट ने लांग ऑन पर छक्‍का लगाते हुए टीम को रोमांचक जीत दिलाई. इससे पहले 152 रनों के लक्ष्‍य का बचाव करते हुए बायें हाथ के तेज गेंदबाज बेन फ्लेचर ने अपने टी20 करियर की शानदार शुरुआत की. उन्‍होंने लोकेश बाम को विकेट के पीछे आउट कराया. क्‍लीन ने अनिल साह को मिडऑन पर कैच कराया और नेपाल 2.1 ओवर में नौ रन पर दो विकेट गंवा बैठा. लेकिन भुर्तल और पौडल ने इसके बाद नीदरलैंड्स के गेंदबाजों पर आक्रमण किया। नेपाल पांच ओवर में दो विकेट पर 52 रनों तक पहुंच गया.

लेकिन इसके बाद डोरम ने भुर्तल को 34 रनों के स्‍कोर पर पवेलियन भेज दिया. ऐरी और किरन थगुना आउट हुए और नेपाल ने 15 ओवर में 97 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए. उन्‍हें आखिरी पांच ओवरों में 56 रन चाहिए थे, यह रूपेश थे जिन्‍होंने छक्‍का और चौका लगाते हुए नेपाल की वापसी कराई. बाद में पौडेल और करन केसी ने मैच को टाई कराया. पहली पारी में नंदन ने गेंद संभाली और ओ'डाउड ने उन पर लगातार दो चौके लगाए. लेकिन स्पिन के आने के बाद मैच बदल गया. राजबंशी ने पहली ही गेंद पर ओ'डाउड का विकेट निकाल. लामिछाने छह ओवर बाद आए और आते ही प्रभाव डाला. दूसरी ही गेंद पर उन्‍होंने लेविट का विकेट निकाला और चौथी गेंद पर कप्‍तान स्‍कॉट एडवर्ड्स को भी डीप स्‍क्‍वायर लेग पर कैच करा दिया. लामिछाने ने नोआह क्रोस को आउट करके तीसरा विकेट अपने नाम किया और साकिब जुल्फिकार के अंतिम प्रहारों से नीदरलैंड्स 150 रनों के पार पहुंच पाई.

Share Now

संबंधित खबरें

Nepal vs HH Academy, Top End T20 2025 Full Scorecard: नेपाल ने हॉबर्ट हरिकेंस अकादमी को 66 रन से हराकर दर्ज की धमाकेदार जीत, नंदन यादव ने खोला पंजा, यहां देखें मैच का फुल स्कोरकार्ड

International Cricket Match Schedule For Today: आज से टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 20 जून के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Nepal Beat Netherlands, Tri-Series 2025 5th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में नेपाल ने नीदरलैंड को 6 विकेट से रौंदा, कुशल भुरटेल ने खेली धमाकेदार अर्धशतकीय पारी; यहां देखें NEP बनाम NED मैच का स्कोरकार्ड

Nepal vs Netherlands, Tri-Series 2025 5th Match 1st Inning Scorecard: नीदरलैंड ने नेपाल के सामने रखा 175 रनों का टारगेट, माइकल लेविट ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\