भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) की चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के. प्रसाद (M. S. K. Prasad) ने कहा है कि वह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के विकल्प के तौर पर ईशान किशन, संजू सैमसन और अन्य विकेटकीपरों पर निगाहें रखे हुए हैं. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रेक लेने के बाद से पंत टीम के मुख्य विकेटकीपर के तौर पर खेल रहे हैं लेकिन वह लगातार विफल हो रहे हैं. प्रसाद का हालांकि मानना है कि पंत जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी के साथ धैर्य रखने की जरूरत है.
प्रसाद ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "मैंने पहले ही विश्व कप के बाद कहा था कि हम पंत पर नजर रखे हुए हैं. हमें उनके साथ धैर्य रखने की जरूरत है क्योंकि उनके पास काफी प्रतिभा है." यह भी पढ़ें- विक्रम राठौर ने कहा- ऋषभ पंत का शॉट चयन उन्हें खास बनाता है
उन्होंने कहा, "हम पंत के वर्कलोड पर भी ध्यान दे रहे हैं. जाहिर सी बात है, हम साथ ही तीनों प्रारूपों में विकल्पों पर भी नजर रखे हुए हैं. टेस्ट में इंडिया-ए के लिए के.एस. भरत अच्छा कर रहे हैं हमारे पास किशन और सैमसन हैं जो सीमित ओवरों में इंडिया-ए के लिए और घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा कर रहे हैं."