नई दिल्ली, 16 मार्च: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) इन दिनों इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ जारी पांच मैचों की T20 श्रृंखला में व्यस्त हैं. हालांकि उन्हें अब तक इस श्रृंखला में एक बार भी मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला है. इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह एक जगह तास के पत्तों एवं दूसरी जगह अपनी घड़ी में समय देखते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को उन्होंने शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'क्या आपको इस कार्ड की जरूरत है?'
बता दें कि नवदीप सैनी पिछली बार टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान मैदान में उतरे थे. इसके पश्चात् उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टीम में शामिल तो किया गया है, हालांकि उन्हें मैदान में अबतक उतरने का मौका नहीं मिला है.
Is this the card you need? pic.twitter.com/uwsRje91d1
— Navdeep Saini (@navdeepsaini96) March 16, 2021
यह भी पढ़ें- Live Cricket Streaming of India vs England 3rd T20I 2021: भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले को ऐसे देखें लाइव
बात करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक दो टेस्ट मैच खेलते हुए चार पारियों में 43.0 की एवरेज से चार विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 54 रन खर्च कर दो विकेट है.
इसके अलावा उन्होंने देश के लिए सात वनडे मैच खेलते हुए सात पारियों में 75.7 की एवरेज से छह विकेट चटकाए हैं. टेस्ट और वनडे के अलावा सैनी ने देश के लिए 10 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए नौ पारियों में 18.1 की एवरेज से 13 सफलता प्राप्त की है.