National Sports Awards 2020: रोहित शर्मा और इशांत शर्मा आईपीएल की वजह से सेरेमनी में नहीं ले पाएंगे हिस्सा, तीन विजेता COVID-19 से संक्रमित
शनिवार यानि कल 'राष्ट्रीय खेल दिवस' पर टीम इंडिया के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा और टेस्ट क्रिकेट के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को क्रमशः राजीव गांधी खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. लेकिन ये खिलाड़ी आगामी आईपीएल 2020 सीजन के लिए यूएई में हैं इसलिए दोनों खिलाड़ी 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार सेरेमनी में शामिल नहीं हो पाएंगे.
नई दिल्ली: शनिवार यानि कल 'राष्ट्रीय खेल दिवस' पर टीम इंडिया के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टेस्ट क्रिकेट के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को क्रमशः राजीव गांधी खेल रत्न (Rajiv Gandhi Khel Ratna) और अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) से सम्मानित किया जाएगा. लेकिन ये खिलाड़ी आगामी आईपीएल 2020 सीजन के लिए यूएई (UAE) में हैं इसलिए दोनों खिलाड़ी 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार सेरेमनी में शामिल नहीं हो पाएंगे.
इसके अलावा बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साइराज रांकिरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) समेत तीन राष्ट्रीय खेल पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ी कोरोना वायरस (Coronavirus) से पॉजिटिव पाए जानें के बाद 29 अगस्त को ऑनलाइन समारोह में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. बता दें कि पुरस्कारों के इतिहास में पहली बार कोरोना वायरस महामारी की वजह से यह समारोह ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा.
भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India) के अनुसार 74 विजेताओं में से 65 विजेता समारोह में शामिल होंगे. साइ ने बताया कि, 'इस साल सात श्रेणियों में 74 पुरस्कार दिए जाएंगे. इनमें से 65 विजेता समारोह में शामिल होंगे वहीं नौ पुरस्कार विजेता अलग अलग कारणों से इसका हिस्सा नहीं बन पाएंगे.'