Naseem Shah: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह के नाम वनडे में धाकड़ रिकॉर्ड, यहां देखें दिलचस्प आंकड़ें

मैच का अपना पहला ओवर डालते हुए उन्होंने पहली ही गेंद पर फॉर्म में चल रहे बांग्लादेशी ओपनर मेहदी हसन मिराज को आउट कर दिया. फिर, बांग्लादेश की पारी के आखिरी दो विकेट लेकर उन्हें 193 रनों के कुल स्कोर पर रोक दिया.

Naseem Shah (Photo Credit: PCB/Twitter)

लाहौर: पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 चरण के मैच के दौरान वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में एक शानदार उपलब्धि हासिल की. नसीम शाह, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.

इस मुकाबले के दौरान नशीम ने अपने 13 वनडे मैचों लगातार विकेट लेने वाले पहले पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ उनकी तिकड़ी भी शामिल है. पाकिस्तान के लिए खेलते हुए अपने पहले 13 वनडे मैचों में कुल 32 विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में नसीम ने और रिकॉर्ड बनाया है. ICC World Cup 2023: साल 2000 के बाद से वर्ल्ड कप में इन धुरंधरों ने संभाली भारत की कमान, कुछ ऐसा रहा टीम का प्रदर्शन

इससे पहेल अब्दुल कादिर ने करियर पहले 13 वनडे मैचों में 27 विकेट लिए थे, जिसे नशीम ने पीछे छोड़ दिया. मैच की शुरुआत में कंधे की चोट की चिंता के बावजूद नसीम ने अद्भुत लचीलापन और दृढ़ संकल्प दिखाया.

मैच का अपना पहला ओवर डालते हुए उन्होंने पहली ही गेंद पर फॉर्म में चल रहे बांग्लादेशी ओपनर मेहदी हसन मिराज को आउट कर दिया. फिर, बांग्लादेश की पारी के आखिरी दो विकेट लेकर उन्हें 193 रनों के कुल स्कोर पर रोक दिया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की पारी शुरू में ही लड़खड़ा गई. हालांकि, टीम के मध्यक्रम ने मोर्चा संभाला बांग्लादेश ने 193 रन जोड़े. जवाब में पाकिस्तान ने इस लक्ष्य का पीछा 7 विकेट और 63 गेंद शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया.

Share Now

Tags

Afghanistan Asia Cup Asia Cup 2023 Babar Azam bangladesh BCCI Bowler hardik pandya Jasprit Bumrah Kuldeep Yadav Naseem Shah Nepal one day international match Pakistan Ravindra Jadeja Rohit Sharma Shreyas Iyer Sri Lanka Team India Team India and Pakistan Team India vs Afghanistan Team India vs Bangladesh Team India vs Nepal Team India vs Pakistan Team India vs Sri Lanka Virat Kohli अफगानिस्तान एशिया कप एशिया कप 2023 कुलदीप यादव गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया टीम इंडिया और अफगानिस्तान फैन्स टीम इंडिया और नेपाल टीम इंडिया और पाकिस्तान टीम इंडिया और बांग्लादेश टीम इंडिया और श्रीलंका टीम इंडिया बनाम अफगानिस्तान टीम इंडिया बनाम नेपाल टीम इंडिया बनाम पाकिस्तान टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश टीम इंडिया बनाम श्रीलंका नसीम शाह नेपाल पाकिस्तान बांग्लादेश बाबर आजम बीसीसीआई रविंद्र जडेजा रोहित शर्मा वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैचpakistan विराट कोहली श्रीलंका श्रेयस अय्यर हार्दिक पांड्या

संबंधित खबरें

\