Namibia National Cricket Team vs United States Of America National Cricket Team ICC Cricket World Cup League Two 2023-27 Toss Updates: नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 का 31वां मैच 22 सितम्बर(रविवार) को विंडहोक(Windhoek) के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड(Wanderers Cricket Ground) में भारतीय समयानुसार दोपहर 01: 00 बजे से खेला जा रहा हैं. इस मुकाबले नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. अमेरिका गेंदबाजी कर रही है. टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी माइकल वैन लिंगेन और कोट्ज़ जोड़ी. सौरभ नेत्रवलकर ने गेंदबाजी अटैक की शुरुआत की है. यह भी पढ़ें: यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका बनाम नामीबिया ICC World Cup League Two मुकाबले में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
नामीबिया ने जीता टॉस
Namibia won the toss and chose to bat against USA🏏
Game starts at 09h30 at Trustco United Cricket Ground. Watch the game live on ICC tv 📺 #CWCL2 pic.twitter.com/585vFE5MBS
— Official Cricket Namibia (@CricketNamibia1) September 22, 2024
नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: माइकल वैन लिंगेन, जेपी कोट्ज़, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), मालन क्रूगर, जान निकोल लोफ्टी-ईटन, जेजे स्मिट, ज़ेन ग्रीन (विकेट कीपर), डायलन लीचर, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, टैंगेनी लुंगामेनी, पीटर-डैनियल ब्लिगनॉट
संयुक्त राज्य अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: एंड्रीज गौस, स्मित पटेल, मोनंक पटेल (कप्तान और विकेट कीपर), सैतेजा मुक्कमल्ला, मिलिंद कुमार, शायन जहाँगीर, शैडली वैन शल्कविक, जसदीप सिंह, नोस्तुश केंजीगे, यासिर मोहम्मद, सौरभ नेत्रवलकर