Namibia National Cricket Team vs United Arab Emirates National Cricket Team ICC Cricket World Cup League Two 2023-27 Scorecard: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 का 29वां मुकाबला आज यानी 20 सितम्बर को नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विंडहोक (Windhoek) के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड (United Cricket Club Ground) में खेला जा रहा हैं. इस टूर्नामेंट में अबतक नामीबिया की टीम ने 9 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को 4 में जीत और 5 में हार के हार का सामना करना पड़ा. पॉइंट्स टेबल में नामीबिया की टीम 8 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है.
वहीं संयुक्त अरब अमीरात ने अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. संयुक्त अरब अमीरात ने अब तक 4 मैच खेले हैं और चारों में हार झेलनी पड़ी हैं. संयुक्त अरब अमीरात की टीम अंत तालिका में आठवें स्थान पर है. Namibia vs UAE ODI ICC CWC League 2 2024 Live Streaming: आज नामीबिया और यूएई के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
इस बीच संयुक्त अरब अमीरात के कप्तान मुहम्मद वसीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम का आगाज शानदार रहा हैं और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 142 रन जोड़ दिए. नामीबिया की पूरी टीम निर्धारित 50 ओवरों में 313 रन बनाकर सिमट गई.
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
#RichelieuEagles 🏏313 after 50 overs
UAE target 🎯314
Watch the game live on ICC Tv📺
Follow the livescore on 👇 https://t.co/cGhgdTrqeI#CWCL2 pic.twitter.com/gHHZmdFVIE
— Official Cricket Namibia (@CricketNamibia1) September 20, 2024
नामीबिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज माइकल वैन लिंगन ने सबसे ज्यादा 107 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी के दौरान माइकल वैन लिंगन ने चार छक्के और नौ चौके लगाए. माइकल वैन लिंगन के अलावा जेपी कोटज़े ने 64 रन बनाए.
संयुक्त अरब अमीरात को मुहम्मद जवादुल्लाह ने टीम को पहली सफलता दिलाई. संयुक्त अरब अमीरात की ओर से अली नसीर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. अली नसीर के अलावा मुहम्मद जवादुल्लाह, जुनैद सिद्दीकी, बासिल हमीद, विष्णु सुकुमारन को एक-एक विकेट मिले. संयुक्त अरब अमीरात की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 314 रन बनाने हैं.