
Namibia National Cricket Team vs Canada National Cricket Team: नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज(T20 Series) का पहला मुकाबला 18 मार्च(मंगलवार) को विंडहोक(Windhoek) के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड(Namibia Cricket Ground) में खेला जाना था. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला को बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण रद्द कर दिया गया. यह मैच मौसम के खराब होने के चलते शुरू ही नहीं हो सका. टॉस में देरी के बाद ग्राउंड स्टाफ ने काफी प्रयास किए, लेकिन आउटफील्ड की स्थिति मैच के लिए अनुकूल नहीं हो सकी. अंपायरों और दोनों टीमों के कप्तानों ने मैदान का जायजा लिया, लेकिन अंततः मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया गया. अब दोनों टीमें अगले मुकाबले की तैयारी में जुटेंगी, जो इसी मैदान पर 19 मार्च को खेला जाएगा. नामीबिया और कनाडा दोनों ही इस सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिए उत्सुक हैं और बाकी बचे मुकाबले रोमांचक होने की उम्मीद है.
नामीबिया बनाम कनाडा पहला टी20 मैच बिना टॉस के रद्द
Namibia vs Canada, 1st T20I 2025 Match abandoned due to rain (No toss)
Toss delayed due to wet outfield
Toss delayed due to rain pic.twitter.com/OQUA38QHvW
— Naveen singh kushwaha (@Naveenskushwaha) March 18, 2025