
Namibia National Cricket Team vs Canada National Cricket Team 1st T20 2025 Live Streaming: नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 18 मार्च को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. हाल ही में गेरहार्ड इरास्मस की अगुवाई वाली नामीबिया वनडे मैच में कनाडा को हराकर इस सीरीज में उतर रही है. जो आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग टू 2023-27 का हिस्सा था. यह मैच बारिश के बाद दूसरी पारी में इसे 43 ओवर का कर दिया गया और नामीबिया ने 187 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में कनाडा ने अच्छी शुरुआत की लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. फिर बारिश ने मैच को बाधित कर दिया और उसके बाद लक्ष्य 167 रन निर्धारित किया गया. कनाडा ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन 12 रन से लक्ष्य तक पहुंचने में असफल रही और मैच हार गई.
हालांकि टी20 सीरीज में भी काटें की टक्कर का मैच देखने को मिल सकती है. नामीबिया की कमान टी20 सीरीज में गेरहार्ड इरास्मस के हाथों में होगी. जबकि निकोलस किरटन कनाडा की कप्तानी करेंगे. दोनों टीमों के पास कई अनुभवी और युवा खिलाड़ी हैं. ऐसे में एक रोमांचक मैच की उम्मीद होगी.
नामीबिया और कनाडा के बीच पहला टी20 मैच कब खेला जाएगा?
नामीबिया और कनाडा के बीच पहला टी20 आज यानी 18 मार्च मंगलवार को भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.
नामीबिया और कनाडा के बीच पहला टी20 मैच कहां देखें?
नामीबिया और कनाडा के बीच पहला टी20 मैच भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि किसी भी टीवी चैनल पर मैचों का सीधा प्रसारण नहीं होगा.
दोनों टीमों की स्क्वाड
नामीबिया टीम: जेपी कोट्ज़े (डब्ल्यू), जान फ्राइलिनक, गेरहार्ड इरास्मस (सी), जे जे स्मिट, जान निकोल लोफ्टी-ईटन, जेन ग्रीन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बेन शिकोंगो, जैक ब्रासेल, टैंगेनी लुंगामेनी, जान डिविलियर्स, डायलन लीचर, हैंड्रे क्लाजिंग, लोहंद्रे लौवरेंस, निकोलास डेविन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, मालन क्रूगर
कनाडा टीम: कंवरपाल ताथगुर, दिलप्रीत बाजवा, नवनीत धालीवाल, हर्ष ठाकेर, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), निकोलस किर्टन (कप्तान), रविंदरपाल सिंह, अखिल कुमार, साद बिन जफर, परवीन कुमार, कलीम सना, आरोन जॉनसन, अजयवीर हुंदल, युवराज समरा, शाहिद अहमदजई, दिलन हेइलिगर, परगट सिंह