मुश्ताक अहमद ने कहा- एशेज से भी बड़ी है भारत-पाकिस्तान सीरीज

पूर्व पाकिस्तानी लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद का मानना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों में सुधार करने के लिए दोनों देशों के बीच फिर से क्रिकेट बहाल होनी चाहिए. भारत-पाकिस्तान ने 2013 के बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है.

मुश्ताक अहमद (Photo Credits: IANS)

पूर्व पाकिस्तानी लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद का मानना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों में सुधार करने के लिए दोनों देशों के बीच फिर से क्रिकेट बहाल होनी चाहिए. भारत-पाकिस्तान ने 2013 के बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है. हालांकि दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंटों में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती आ रही है. मुश्ताक ने यहां एक लीग से इतर आईएएनएस से कहा, "मेरा मानना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच फिर से क्रिकेट संबंध शुरू होनी चाहिए. मुझे लगता है कि क्रिकेट के जरिए दोनों देश अपने संबंधों को सुधार सकती है. क्रिकेट फैन्स के चेहरे पर प्यार, आनंद और खुशी लाती है."

उन्होंने कहा, "इसलिए, यह जरूरी है कि दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ क्रिकेट खेले क्योंकि फैन्स उन्हें फिर से खेलते देखना चाहते हैं. जब भी भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है तो फिर काफी प्रतिस्पर्धात्मक हो जाता है. मुझे लगता है कि एशेज से भी बड़ी है भारत-पाकिस्तान की सीरीज." हाल में भारत-पाकिस्तान के बीच शुरू किए गए करतारपुर कॉरिडोर को, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की सुधार में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है. यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट भी बेहाल, श्रीलंका टीम ने तीनों टी 20 मैचों में चटाई धूल

49 वर्षीय पूर्व लेग स्पिनर ने कहा, "जब हम क्रिकेट खेलेंगे तो चीजें आसान हो जाएंगी. यह नेताओं को बातचीत करने और चीजों को सही रास्ते पर लाने का मौका देगा. इसलिए मेरा मानना है कि दोनों सरकारों के बीच बातचीत होनी जरूरी है." उन्होंने कहा, "दोनों देशों को बैठकर मौजूदा हालातों और अपनी समस्याओं पर चर्चा करनी चाहिए. करतारपुर कॉरिडोर का खुलना दोनों देशों के बीच एक अच्छी शुरूआत है. जब बातचीत होगी तो तभी चीजें हल हो सकती है और खेल, खासकर क्रिकेट इसमें बड़ी भूमिका निभा सकता है."

Share Now

संबंधित खबरें

SL vs NZ 2nd ODI 2024 Dream11 Team Prediction: श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड दूसरे वनडे में खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कैसे चुनें बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

ENG vs WI 4th T20I 2024 Scorecard: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड चौथे टी20 में 5 विकेट से हराकर सीरीज में 3-1 से की वापसी, शाई होप ने खेली धमाकेदार पारी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs New Zealand 2nd ODI 2024 Preview: दूसरे वनडे में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की जानकारी

Sri Lanka vs New Zealand 2nd ODI 2024 Live Streaming In India: दूसरे वनडे में श्रीलंका को कांटे की टक्कर देने मैदान में उतरेगी न्यूजीलैंड, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\