भारतीय टीम के स्टार दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 2002 में अपना पहला फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट खेला था. जिसके बाद जल्द ही कार्तिक ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया इसका नतीजा ये रहा कि उन्हें भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट टीम में जगह मिल गई. इसी बीच कार्तिक ने अपने बचपन की दोस्त निकिता के साथ लंबे अफेयर के बाद 2007 में शादी कर ली. दोनों का मैरिज रिलेशनशिप (Marriage Relationship) लगभग पांच साल तक चला. लेकिन दिनेश कार्तिक के बचपन का प्यार 2012 में टूट गया.
आईपीएल-5 के दौरान कार्तिक की पत्नी निकिता और मुरली विजय के अफेयर का पता चला. जब यह बात कार्तिक को मालूम हुई, तो उन्होंने निकिता से तलाक लेने का फैसला कर लिया. तलाक होते ही निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली. इस घटना के बाद कार्तिक पूरी तरह से टूट गए थे. उन्हें निकिता पर बहुत भरोसा था, मगर इस धोखे ने कार्तिक को बहुत बड़ा सदमा दिया.
यह विकेटकीपर बल्लेबाज अपने निजी जिंदगी में आए भूचाल से अकेले ही जूझ रहा था. फिर इस बल्लेबाज के जीवन में भारत की इंटरनेशनल स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल जीवन की नई किरण बनकर आई. कार्तिक और दीपिका की मुलाकात 2013 में हुई थी. दोनों ने जल्द ही सगाई कर ली है, और दो साल चले अफेयर के बाद 2015 में दोनों ने शादी कर ली. इस दिग्गज बल्लेबाज के लिए स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल बहुत लकी रही. इस बल्लेबाज ने फिर कभी जीवन में पीछे मुड़कर नही देखा और जीवन की नई बुलंदियों पर चढ़ता गया.
साल 2014 की आईपीएल नीलामी में दिनेश कार्तिक को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 12.50 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा था. वहीं साल 2015 में दिनेश कार्तिक को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10.5 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया था. फिलहाल कार्तिक आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (kolkata knight riders) के लिए कप्तान के रूप में खेलते हैं. वर्तमान में यह दिग्गज बल्लेबाज भारतीय टीम के छोटे प्रारूप का रीढ़ साबित हो रहा है.