रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, कप्तान विराट कोहली और सुरेश रैना के बाद यह रिकॉर्ड बनाने वाले बनें तीसरे भारतीय खिलाड़ी
रोहित शर्मा (File Photo)

भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) T20 क्रिकेट में 8000 या उससे अधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित (8018) के अलावा सुरेश रैना (Suresh Raina) (8216) और विराट कोहली (Virat Kohli) (8183) इस मुकाम पर पहुंचे हैं.

रोहित ने नई दिल्ली में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ आयोजित आईपीएल मुकाबले के दौरान इस मील के पत्थर को छुआ. रोहित ने मुम्बई को मिली 40 रनों की जीत में 22 गेंदों पर 30 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: RCB के कप्तान विराट कोहली पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना, जानें क्या है वजह

आईपीएल में 2008 के बाद से रोहित 181 मैचों में 4716 रन बना चुके हैं. उन्होंने अब तक कुल 307 T20 मैच खेले हैं. भारत के लिए रोहित ने 94 T20 मैचों में कुल 2331 रन बनाए हैं.