MS Dhoni ODI Record: एमएस धोनी के नाम दर्ज है वनडे क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले हैं दुनिया के इकलौते क्रिकेटर
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया हैं. अपने क्रिकेट करियर में धोनी कुल 350 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें धोनी किसी भी बल्लेबाज़ से ज़्यादा बार नाबाद पवेलियन लौटे हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इंटरनेशनल करियर में कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज किए हैं. साल 2020 में एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) को अलविदा कह दिया था. इस दौरान एमएस धोनी ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया हैं, जिसके बारे में शायद ही लोग जानते होंगे. अपने करियर में एमएस धोनी ने कुल 350 वनडे मैच खेले हैं. इन मैचों में धोनी कुल 84 बार नाबाद पवेलियन लौटे हैं. इस मामले में एमएस धोनी अव्वल नंबर के खिलाड़ी हैं.
इस मामले में कोई भी दूसरा खिलाड़ी एमएस घोनी के इस अनोखे रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं है. इस दौरान 50 बार रनों का पीछा करते हुए एमएस धोनी नाबाद लौटे हैं. इस मामले में धोनी के बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज़ शॉन पोलाक दूसरे नंबर पर हैं. शॉन पोलाक ने अपने करियर में कुल 303 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें वो 72 बार नॉटआउट रहे हैं. IND vs AUS 3rd Test: उमेश यादव ने किया ये अनोखा कारनामा, कपिल देव और जहीर खान के साथ इस खास क्लब में हुए शामिल
वहीं पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज़ चामिंडा वास इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर मौजूद हैं. चमिंडा वास ने अपने करियर में कुल 322 वनडे मैच खेले हैं, जिसमे वो कुल 72 बार नाबाद पवेलियन गए हैं.
बता दें कि टीम इंडिया के लिए एमएस धोनी सबसे ज़्यादा वनडे मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहले पायदान पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैच खेले हैं. सचिन तेंदुलकर न सिर्फ इंडिया बल्कि क्रिकेट इतिहास में अब तक सर्वाधिक वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 18426 रन बनाए हैं.
एमएस धोनी के इंटरनेशनल करियर पर एक नजर
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में धोनी ने 6 शतक और 33 अर्धशतक की मदद से 4876 रन बनाए हैं. इसमें धोनी का औसत 38.09 का रहा है. वहीं धोनी का हाई स्कोर 224 रनों का रहा है. इसके अलावा वनडे में धोनी ने 50.57 की औसत से कुल 10077 रन बनाए हैं. इस दौरान एमएस धोनी के बल्ले से 10 शतक और 73 अर्धशतक भी निकलें हैं. वनडे क्रिकेट में धोनी का हाई स्कोर 183* रनों का रहा है.
वहीं टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो टी20 में धोनी ने 37.60 की औसत और 126.13 के स्ट्राइक रेट से कुल 1617 रन बनाए हैं. इसमें धोनी ने 2 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं धोनी का हाई स्कोर 56 रनों का रहा है. धोनी ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैं. पर वो आईपीएल में नजर आते हैं. इस साल आईपीएल में भी धोनी सीएसके का नेतृत्व करते दिखाई देंगे.