IND vs AUS 3rd Test: उमेश यादव ने किया ये अनोखा कारनामा, कपिल देव और जहीर खान के साथ इस खास क्लब में हुए शामिल
उमेश यादव (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ इंदौर टेस्ट (Indore Test) के दूसरे दिन शानदार की गेंदबाजी की. उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया टीम के नाम में दम कर दिया. एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर था 186 रन पर चार विकेट थे. उसके बाद आर अश्विन (R Ashwin) ने पीटर हैंड्सकॉम्ब (Peter Handscomb) को आउट कर पांचवीं सफलता दिलाई. अश्विन के बाद वहां से उमेश यादव का शो शुरू हुआ. उमेश यादव ने मिचेल स्टार्क का डंडा उखाड़ा और उसके बाद टॉड मर्फी को भी डक पर क्लीन बोल्ड कर दिया. उन्होंने 12 रन देकर तीन विकेट लिए. IND vs AUS 3rd Test: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, अपनी गेंदबाजी से मचा दिया कोहराम

इससे पहले बल्लेबाजी में भी उमेश यादव ने 17 रनों की अहम पारी खेली थी और टीम इंडिया का स्कोर 109 तक पहुंचाया था. इस शानदार गेंदबाजी से उमेश यादव अब कपिल देव और जहीर खान जैसे गेंदबाजों की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

दरअसल मिचेल स्टार्क का विकेट लेते ही उमेश यादव ने भारतीय सरजमीं पर अपने 100 टेस्ट विकेट अपने नाम दर्ज करवा लिए. ऐसा करने वाले उमेश यादव पांचवें तेज गेंदबाज बन गए. उमेश यादव से पहले कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान और ईशांत शर्मा ने ये कारनामा किया था.

बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपने 55वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की. उमेश यादव के नाम टेस्ट करियर में कुल 168 विकेट दर्ज हैं. 6 नवंबर 2011 को उमेश यादव ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था. भारतीय सरजमीं में जहां स्पिनर्स हावी रहते हैं वहां यह कारनामा करना उनके लिए शानदार उपलब्धि है.

भारत में 100 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज

कपिल देव- 219 विकेट

जवागल श्रीनाथ- 108 विकेट

जहीर खान- 104 विकेट

ईशांत शर्मा- 104 विकेट

उमेश यादव- 101 विकेट

पहली पारी में उमेश यादव ने महज 5 ओवर फेंके और 12 रन देकर ही उन्हें तीन सफलताएं मिलीं. इस मैच में उमेश यादव को मोहम्मद शमी की जगह मौका मिला जिन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते रेस्ट दिया गया था. उमेश यादव ने इंदौर टेस्ट की दूसरी पारी में जिस तरह मिचेल स्टार्क का डंडा उखाड़ा उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखते ही देखते 11 रन के अंदर पूरी टीम सिमट गई.