लीड्स. इंग्लैंड ने भारत को वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में 8 विकेट से हराकर भारत के लगातार 10 सीरीजी जीतने के सपने को तोड़ दिया इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में भारत को हराते हुए तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. इंग्लैंड दौरे पर टी-20 सीरीज में जीत और वनडे में हार के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं लेकिन इन सब के अलावा आखिरी वनडे मैच के बाद मैदान पर एक अनोखी बात नजर आई है, क्या पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी संन्यास ले सकते हैं.
टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय बैटिंग कप्तान कोहली (71 रन) को छोड़कर प्रभाव नहीं छोड़ पाई और 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन ही बना सकी. इसके जवाब में इंग्लैंड ने जो रूट (100*) के शतक और इयोन मोर्गन (88*) के अर्धशतक की बदौलत जीत का लक्ष्य आसानी से 44.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हालांकि टीम इंडिया की हार से ज्यादा इस मैच में एक और चीज ने फैंस का ध्यान खींचा और वह है धोनी के संन्यास की चर्चा.
Here's the video of the MS Dhoni taking the ball from umpires after the game. #ENGvIND pic.twitter.com/C14FwhCwfq
— Sai Kishore (@KSKishore537) July 17, 2018
आखिर क्यों शुरू हुई धोनी के संन्यास की चर्चा?
इस मैच में हार के बाद एमएस धोनी ने कुछ ऐसा किया जिससे उनके संन्यास की चर्चा शुरू हो गई. धोनी ने मैच खत्म होने के बाद पविलियन लौटते समय अंपायर के हाथों से गेंद ली, जिसके बाद सोशल मीडिया में ये चर्चा शुरू हो गई कि ये संभवत: धोनी का आखिरी इंटरनेशनल मैच है.
MS Dhoni took the ball from umpire after the game !! His last game in England ?? #ENGvIND pic.twitter.com/vuevBkuLjd
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) July 17, 2018
हालांकि इस बारे में न तो बीसीसीआई और न ही धोनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान आया है. ऐसे में ये कह पाना मुश्किल है कि धोनी ने ऐसा क्यो?
धोनी ने जब अंपायर से गेंद ली तो फैन्स को लगा कि शायद महेंद्र सिंह धोनीवन-डे से भी संन्यास लेने जा रहे हैं, क्योंकि धोनी ने टेस्ट मैच से रिटायर होने से पहले भी अंतिम टेस्ट में कुछ ऐसा ही किया था.