Dhoni Adjusting Back Belt: MS धोनी के पीठ में दर्द? RR के खिलाफ IPL 2024 मैच के दौरान बैक बेल्ट एडजस्ट करते दिखें पूर्व कप्तान, देखें तस्वीर

Dhoni Adjusting Back Belt: क्रिकेट के मैदान पर एक शानदार एथलीट होने के अलावा एमएस धोनी ने उम्र की बाधा को तोड़ दिया है. क्रिकेट के मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते नजर आते हैं. हालाँकि, ऐसी चोटें रही हैं जिन्होंने एमएसडी को जीवन भर परेशान किया है. ऐसी ही एक समस्या उनकी पीठ की समस्या है. सीएसके बनाम आरआर आईपीएल 2024 मैच के दौरान धोनी को अपना बैक ब्रेस एडजस्ट करते देखा गया था. जिसके बाद फैंस को उनके पीठ की दर्द को लेकर चिंता होने लगी है. यह भी पढ़ें: चेपॉक स्टेडियम में CSK की लैप ऑफ ऑनर के दौरान एमएस धोनी और सुरेश रैना का ब्रोमांस ने बटोरी सुर्खियों, देखें वीडियो

धोनी को बेल्ट एडजस्ट करते हुए वायरल तस्वीर