MS Dhoni Matra For Importance of Fear: एमएस धोनी ने दिया गुरुमंत्र, निर्णय लेने में डर जरुरी, निडर लोग हो जाते है लापरवाह, देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि डर और जिम्मेदारी होने से व्यक्ति को कोई भी निर्णय लेने से पहले हर संभावना के बारे में सोचने और हर विवरण को ध्यान में रखने का नजरिया मिलता है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप निडर हैं, तो आप लापरवाह भी होंगे.

MS Dhoni (Photo Credit: YT)

MS Dhoni Matra For Importance of Fear: एमएस धोनी ने भारत को दो विश्व कप चैंपियनशिप जिताया साथ ही पांच आईपीएल खिताब भी जीते है. उन्हें निडर निर्णय लेने वालों में से एक माना जाता है जो कई मौकों पर साहसिक और असामान्य निर्णय लेते हैं जो मैचों को प्रभावित करते हैं. लेकिन स्टार विकेटकीपर-कप्तान निर्णय लेने में डर के महत्व पर प्रकाश डालते हैं. उन्होंने बताया कि डर और जिम्मेदारी होने से व्यक्ति को कोई भी निर्णय लेने से पहले हर संभावना के बारे में सोचने और हर विवरण को ध्यान में रखने का नजरिया मिलता है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप निडर हैं, तो आप लापरवाह भी होंगे.

वीडियो देखें:

Share Now

\