क्रिकेट से सन्यास के बाद ये तीन काम कर सकते हैं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं वर्तमान में टीम इंडिया की बल्लेबाजी के रीढ़ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बारे में ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि धोनी इंग्लैंड में होने वाले 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप के बाद खेल के हर प्रारूप से सन्यास ले सकते हैं.

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Photo: Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं वर्तमान में टीम इंडिया की बल्लेबाजी के रीढ़ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बारे में ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि धोनी इंग्लैंड में होने वाले 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप के बाद खेल के हर प्रारूप से सन्यास ले सकते हैं. ऐसे में अक्सर लोग कयास लगाते हैं कि धोनी का अगला कैरियर क्या हो सकता है? कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आ रही थीं धोनी क्रिकेट के बाद झारखंड से राजनीति में अपने कैरियर का आगाज कर सकते हैं. बता दें कि धोनी ने राजनीति से संबंधित कोई भी बयान अभी तक नहीं दिया है.

क्रिकेट से सन्यास के बाद धोनी के पास क्रिकेट से जुड़ा लंबा अनुभव है. वर्ल्ड क्रिकेट में सिर्फ धोनी ही एक ऐसे क्रिकेटर हैं जिनका डीआरएस के खिलाफ लिया गया फैसला शायद ही कभी खाली जाता है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हमेशा धोनी की सहमति के बाद ही डीआरएस लेते हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की अगर धोनी भविष्य में अंपायर की भूमिका में नजर आते हैं तो यह कोई आश्चर्य की बात होगी.

यह भी पढ़ें- जानिए आखिर क्यों महेंद्र सिंह धोनी हर मैच के बाद उखाड़ते हैं स्टंप्स?

वहीं कुछ लोग कयास लगाते हैं कि एम एस धोनी अपने क्रिकेट कैरियर से सन्यास के बाद कोच या कमेंट्री की भूमिका में नजर आ सकते हैं. इसका सबूत है डिसिजन रिव्यू सिस्टम (DRS) है, जिसे फैंस मजाक में धोनी रिव्यू सिस्टम भी कहते हैं

Share Now

\