Most Runs In Test Against England: टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ इन भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; देखें किस नंबर पर हैं विराट कोहली
विराट कोहली (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Virat Kohli Retirement From Test Cricket: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड दौरे से पहले आई इस खबर ने टीम इंडिया को तगड़ा झटका दिया है. 14 सालों के शानदार टेस्ट करियर में विराट कोहली ने न सिर्फ खुद को महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया, बल्कि कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी. पहले टी20 और अब टेस्ट क्रिकेट से विराट कोहली ने संन्यास ले लिया. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. विराट कोहली ने रिटायरमेंट ऐसे समय में लिया है, जब इंग्लैंड दौरा बिल्कुल सामने था. यह भी पढ़ें: Virat Kohli And Rohit Sharma Test Stats: टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन, एक क्लिक पर जानें 'हिटमैन' और 'रन मशीन' के आकंड़ें

विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड का दौरा टेस्ट क्रिकेट में कभी भी आसान नहीं रहा है. इंग्लैंड दौरे पर सबसे ज्यादा जिम्मेदारी बल्लेबाजों पर होगी. इंग्लैंड में स्विंग गेंदबाजी का सामना करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है. टीम इंडिया के कई बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से इंग्लैंड में भी सभी को टेस्ट क्रिकेट में प्रभावित किया है. ऐसे में चलिए उन पांच बल्लेबाजों पर एक नजर डालते हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाएं हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ इन बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम

सचिन तेंदुलकर: इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे पहले हैं. सचिन तेंदुलकर ने सभी टीमों के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने बल्ले का दम दिखाया है. अपने टेस्ट करियर के दौरान सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 टेस्ट मैचों की 53 पारियों के दौरान 51.73 के औसत से 2535 रन बनाएं हैं. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के बल्ले से सात शतकीय और 13 अर्धशतकीय पारियां भी निकल चुकी हैं.

सुनील गावस्कर: इस लिस्ट में दूसरा नाम पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर का हैं. सुनील गावस्कर ने अपने करियर के दौरान कुल 38 टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे. इस दौरान सुनील गावस्कर ने 67 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 38.20 के औसत से कुल 2483 रन बनाएं हैं. सुनील गावस्कर ने इस दौरान चार शतकीय और 16 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.

विराट कोहली: इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली तीसरे पायदान पर हैं. टेस्ट क्रिकेट के मौजूदा दौर में विराट कोहली की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप-5 बल्लेबाजों में की जाती है. विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक अपने टेस्ट करियर में कुल 28 मैच खेले हैं. इस बीच विराट कोहली ने 50 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 42.36 के औसत से 1991 रन बनाएं हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ पांच शतकीय और 9 अर्धशतकीय पारियां निकलें है.

राहुल द्रविड़: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ इस मामले में चौथे नंबर पर हैं. राहुल द्रविड़ ने लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के मिडिल आर्डर को संभालने की जिम्मेदारी निभाई है. राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 21 मुकाबले खेले हैं. इस बीच राहुल द्रविड़ ने 37 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 60.93 के औसत से कुल 1950 रन बनाएं हैं. राहुल द्रविड़ के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में सात शतकीय और आठ अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं.

गुंडप्पा विश्वनाथ: इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर गुंडप्पा विश्वनाथ का नाम है. गुंडप्पा विश्वनाथ का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ गुंडप्पा विश्वनाथ ने 30 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान गुंडप्पा विश्वनाथ ने 54 पारियों में 1880 रन बनाएं हैं. इस बीच गुंडप्पा विश्वनाथ ने चार शतकीय और 12 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.