Most Runs In 20th Over In IPL: आईपीएल इतिहास के 20वें ओवर में इन बल्लेबाजों का आया तूफान, बनाए हैं 30 से ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट

मुंबई इंडियंस के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बार फिर नीली जर्सी में नजर आएंगे. रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस को सफलता दिलाने का प्रयास करेंगे. आगामी सीजन में भी दुनिया भर के तमाम टॉप बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से सबको हैरान करने के लिए तैयार होंगे. इस बीच आईपीएल के इतिहास में उन बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने पारी के 20वें ओवर में 30 या उससे अधिक रन बटोरे हैं.

Close
Search

Most Runs In 20th Over In IPL: आईपीएल इतिहास के 20वें ओवर में इन बल्लेबाजों का आया तूफान, बनाए हैं 30 से ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट

मुंबई इंडियंस के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बार फिर नीली जर्सी में नजर आएंगे. रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस को सफलता दिलाने का प्रयास करेंगे. आगामी सीजन में भी दुनिया भर के तमाम टॉप बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से सबको हैरान करने के लिए तैयार होंगे. इस बीच आईपीएल के इतिहास में उन बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने पारी के 20वें ओवर में 30 या उससे अधिक रन बटोरे हैं.

क्रिकेट Siddharth Raghuvanshi|
Most Runs In 20th Over In IPL: आईपीएल इतिहास के 20वें ओवर में इन बल्लेबाजों का आया तूफान, बनाए हैं 30 से ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट
रिंकू सिंह (Photo Credit: X Formerly Twitter)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18वें सीजन का बिगुल बज चुका है. सभी टीमों ने आगामी सीजन के लिए कमर कस ली है. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है. इस सीजन यानी आईपीएल 2025 में कुल पांच टीमें नए कप्तान के साथ उतरेंगी. इस सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े बजे से खेला जाएगा. केकेआर ने तीन बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है. वहीं आरसीबी (RCB) की टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. Virat Kohli Stats Against KKR: आईपीएल में केकेआर के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन, ‘रन मशीन’ के आकंड़ों पर एक नजर

इस सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम 23 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. मुंबई इंडियंस के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बार फिर नीली जर्सी में नजर आएंगे. रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस को सफलता दिलाने का प्रयास करेंगे. आगामी सीजन में भी दुनिया भर के तमाम टॉप बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से सबको हैरान करने के लिए तैयार होंगे. इस बीच आईपीएल के इतिहास में उन बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने पारी के 20वें ओवर में 30 या उससे अधिक रन बटोरे हैं.

रवींद्र जडेजा: चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2021 में धमाकेदार का प्रदर्शन किया था. रवींद्र जडेजा ने सीएसके की पारी का 20वां ओवर करने आए हर्षल पटेल की जमकर पिटाई की थी. रवींद्र जडेजा ने उस ओवर में 6, 6, 6, 6, 2, 6, 4 रन के स्कोर किए थे. बता दें कि हर्षल पतले ने तीसरी गेंद नो बॉल की थी. रवींद्र जडेजा ने 28 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए और सीएसके ने मैच में 69 रन से जीत दर्ज की थी.

सबसे महंगा ओवर करने वाले गेंदबाज बने थे हर्षल पटेल

आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल ने उस ओवर में कुल 37 रन दिए, जो कि आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे महंगा ओवर है. हर्षल पटेल ने कोच्चि टस्कर्स केरला के प्रशांत परमेश्वरन की बराबरी की. आईपीएल 2011 में प्रशांत परमेश्वरन ने अपने ओवर में आरसीबी के खिलाफ कुल 37 रन लुटाये थे.

रोमारियो शेफर्ड: आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस से खेलते हुए रोमारियो शेफर्ड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए थे. रोमारियो शेफर्ड ने एनरिक नोर्खिया के ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ा था. रोमारियो शेफर्ड ने दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार 3 छक्के जड़े, जबकि 5वीं गेंद पर चौका लगाया और आखिरी गेंद पर फिर से छक्का जड़ते हुए कुल 32 रन बटोरे थे. मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 234/5 का स्कोर बनाया और मैच में जीत दर्ज की थी.

रिंकू सिंह: आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलते हुए रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली थी. उस मैच में केकेआर को जीत के लिए आखिरी ओवर में 28 रन की दरकार थी और रिंकू सिंह ने टीम को जीत दिलाई थी. रिंकू सिंह ने यश दयाल के ओवर की शुरुआती 5 गेंदों पर छक्के लगा दिए थे. रिंकू सिंह 21 गेंदों पर 48 रन बनाकर नाबाद रहे थे.

इन बल्लेबाजों ने भी एक ओवर में बनाए हैं 30 या अधिक रन

बता दें कि आईपीएल 2022 में केकेआर से पैट कमिंस ने मुंबई इंडियंस के डेनियल सैम्स के ओवर में 30 रन बनाए थे. आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स से राहुल तेवतिया ने पंजाब किंग्स के कॉट्रेल के ओवर में 30 रन बटोरे थे. आईपीएल 2016 में आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली ने गुजरात के शिविल कौशिक के ओवर में 30 रन बनाए थे. इन

क्रिकेट Siddharth Raghuvanshi|
Most Runs In 20th Over In IPL: आईपीएल इतिहास के 20वें ओवर में इन बल्लेबाजों का आया तूफान, बनाए हैं 30 से ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट
रिंकू सिंह (Photo Credit: X Formerly Twitter)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18वें सीजन का बिगुल बज चुका है. सभी टीमों ने आगामी सीजन के लिए कमर कस ली है. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है. इस सीजन यानी आईपीएल 2025 में कुल पांच टीमें नए कप्तान के साथ उतरेंगी. इस सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े बजे से खेला जाएगा. केकेआर ने तीन बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है. वहीं आरसीबी (RCB) की टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. Virat Kohli Stats Against KKR: आईपीएल में केकेआर के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन, ‘रन मशीन’ के आकंड़ों पर एक नजर

इस सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम 23 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. मुंबई इंडियंस के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बार फिर नीली जर्सी में नजर आएंगे. रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस को सफलता दिलाने का प्रयास करेंगे. आगामी सीजन में भी दुनिया भर के तमाम टॉप बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से सबको हैरान करने के लिए तैयार होंगे. इस बीच आईपीएल के इतिहास में उन बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने पारी के 20वें ओवर में 30 या उससे अधिक रन बटोरे हैं.

रवींद्र जडेजा: चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2021 में धमाकेदार का प्रदर्शन किया था. रवींद्र जडेजा ने सीएसके की पारी का 20वां ओवर करने आए हर्षल पटेल की जमकर पिटाई की थी. रवींद्र जडेजा ने उस ओवर में 6, 6, 6, 6, 2, 6, 4 रन के स्कोर किए थे. बता दें कि हर्षल पतले ने तीसरी गेंद नो बॉल की थी. रवींद्र जडेजा ने 28 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए और सीएसके ने मैच में 69 रन से जीत दर्ज की थी.

सबसे महंगा ओवर करने वाले गेंदबाज बने थे हर्षल पटेल

आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल ने उस ओवर में कुल 37 रन दिए, जो कि आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे महंगा ओवर है. हर्षल पटेल ने कोच्चि टस्कर्स केरला के प्रशांत परमेश्वरन की बराबरी की. आईपीएल 2011 में प्रशांत परमेश्वरन ने अपने ओवर में आरसीबी के खिलाफ कुल 37 रन लुटाये थे.

रोमारियो शेफर्ड: आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस से खेलते हुए रोमारियो शेफर्ड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए थे. रोमारियो शेफर्ड ने एनरिक नोर्खिया के ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ा था. रोमारियो शेफर्ड ने दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार 3 छक्के जड़े, जबकि 5वीं गेंद पर चौका लगाया और आखिरी गेंद पर फिर से छक्का जड़ते हुए कुल 32 रन बटोरे थे. मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 234/5 का स्कोर बनाया और मैच में जीत दर्ज की थी.

रिंकू सिंह: आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलते हुए रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली थी. उस मैच में केकेआर को जीत के लिए आखिरी ओवर में 28 रन की दरकार थी और रिंकू सिंह ने टीम को जीत दिलाई थी. रिंकू सिंह ने यश दयाल के ओवर की शुरुआती 5 गेंदों पर छक्के लगा दिए थे. रिंकू सिंह 21 गेंदों पर 48 रन बनाकर नाबाद रहे थे.

इन बल्लेबाजों ने भी एक ओवर में बनाए हैं 30 या अधिक रन

बता दें कि आईपीएल 2022 में केकेआर से पैट कमिंस ने मुंबई इंडियंस के डेनियल सैम्स के ओवर में 30 रन बनाए थे. आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स से राहुल तेवतिया ने पंजाब किंग्स के कॉट्रेल के ओवर में 30 रन बटोरे थे. आईपीएल 2016 में आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली ने गुजरात के शिविल कौशिक के ओवर में 30 रन बनाए थे. इनके अलावा क्रिस गेल, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना और शॉन मार्श भी 30 या ज्यादा रन बना चुके हैं. हालांकि, ये रन पारी के आखिरी ओवर में नहीं बने थे.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot