Most Runs For Australia vs Pakistan In ODIs: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे में इन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन, यहां देखें टॉप पांच के नाम
ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 4 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को 3-2 से वनडे सीरीज हराकर इस शृंखला में उतरेगी.
Australia National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team ODIs Most Runs: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 4 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को 3-2 से वनडे सीरीज हराकर इस शृंखला में उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस के कंधो पर होगी. ऐसे में पहले वनडे को जीतकार ऑस्ट्रेलिया की नजरें सीरीज में 1-0 बढ़त हासिल करने पर होगी. दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम नया कोच और नया कप्तान के साथ इस सीरीज में उतरेगी. जेसन गिलेस्पी टीम के नए हेड कोच हैं, जबकि मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान टीम की अगुआई करेंगे. पाकिस्तान की टीम हाल ही में इंग्लैंड को अपने घरेलु टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराकर आ रही है. हालांकि पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराना इतना आसन नहीं होगा. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच की उम्मीद है. यह भी पढें: Australia vs Pakistan ODI Head To Head: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे में किसका पलड़ा है भारी, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम वनडे में 108 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 108 मैच में से 70 में से जीत दर्ज की है. जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 34 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसे इतना साफ़ होता है की ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान के मुकाबले ज्यादा मजबूत हैं. बता दें की इसे पहले दोनों टीमें आखिरी बार 2022 में वनडे सीरीज खेली थी. तब ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था और पाक्स्तान 2-1 से सीरीज को नाम किया था.
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे में सबसे ज्यादा रन रिकी पोंटिंग ने बनाए हैं. रिकी पोंटिंग ने पाकिस्तान के खिलाफ 35 पारियों में 1107 रन बनाए हैं. इस दौरान पोंटिंग ने एक शतक और 8 अर्धशतक जड़ा है और 124 रन बेस्ट स्कोर है. इसके अलावा 36.90 औसत है. वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के जावेद मियांदाद है. जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1019 रन बनाए हैं. इस दौरान जावेद मियांदाद ने 7 अर्धशतक जड़ा है. इसके अलावा 74 रन बेस्ट स्कोर और 33.96 का औसत है.
वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज
रिकी पोंटिंग – 1107
जावेद मियांदाद – 1019
मोहम्मद यूसुफ – 1016
एस.आर.वॉ – 1003
इंजमाम-उल-हक – 991
दोनों टीमों की स्क्वाड
ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), आमेर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, आगा सलमान, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह खान, इरफान खान, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी