Mohammed Siraj Stats: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ऐसा हैं मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन, तेज गेंदबाज के आंकड़ों पर एक नरज
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Photo: twitter)

मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (World Test Championship Final 2023) का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच सात जून से खेला जाना है. इस बड़े मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. टीम इंडिया ने लंदन (London) के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड (The Oval Cricket Ground) पर अपना पिछला टेस्ट 157 रन से जीता था. जबकि ऑस्ट्रेलिया यहां अपना आखिरी टेस्ट 135 रनों से हारा था.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने डब्लूटीसी में शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में मोहम्मद सिराज से डब्लूटीसी फाइनल मुकाबले में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज 18 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान मोहम्मद सिराज ने 31.29 की औसत से 89 विकेट झटके हैं. MS Dhoni Reading Bhagavad Gita: आईपीएल में मिली जीत के बाद भगवत गीता पढ़ते नजर आए कप्तान एमएस धोनी, सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे पसंद

मोहम्मद सिराज ने 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है. टेस्ट क्रिकेट में मोहम्मद सिराज ने कुल 89 मेडन ओवर फेंके हैं और 1,471 रन खर्च किए हैं. मोहम्मद सिराज की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 5/73 की रही है. मोहम्मद सिराज ने 3.28 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा हैं मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने पहला टेस्ट मैच साल 2020 में खेला था. अब तक मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 टेस्ट मैच खेले हैं और 32.64 की औसत से 14 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान मोहम्मद सिराज ने 39 मेडन ओवर डालें हैं. मोहम्मद सिराज ने 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है. बल्लेबाजों ने मोहम्मद सिराज के खिलाफ अब तक कुल 457 रन बनाए हैं. मोहम्मद सिराज की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 5/73 की रही है. मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2.88 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के खिलाफ इस युवा तेज गेंदबाज ने 6 पारियों में गेंदबाजी की है और 2 बार मोहम्मद सिराज ने डेविड वार्नर को आउट किया है. डेविड वार्नर ने मोहम्मद सिराज के खिलाफ महज 36 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को मोहम्मद सिराज ने 1 बार पवेलियन भेजा है. 7 पारियों में स्टीव स्मिथ ने मोहम्मद सिराज के खिलाफ 44 रन बनाए हैं. वहीं, दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को मोहम्मद सिराज ने 2 बार आउट किया हैं.

डब्लूटीसी के दूसरे सीजन में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन

डब्लूटीसी के दूसरे सीजन में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. मोहम्मद सिराज ने 13 मुकाबले खेले हैं और 32.86 की औसत से 31 विकेट झटके हैं. इस दौरान मोहम्मद सिराज की इकॉनमी 3.54 की रही है. वहीं, मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट हॉल 3 बार लिया है. डब्लूटीसी का फाइनल इंग्लैंड में खेला जाना है. इंग्लैंड में मोहम्मद सिराज ने 5 टेस्ट मैच खेले हैं और 18 विकेट चटकाए हैं.