India National Cricket Team vs England National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 टेस्ट सीरीज (Test Series) का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई (बुधवार) से लंदन(London ) के केनिंग्टन ओवल(Kennington Oval) में खेला रहा हैं. भारतीय तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर एक खास उपलब्धि हासिल की है. इस ऐतिहासिक मुकाम तक सिराज तब पहुंचे जब उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप को द ओवल में खेले जा रहे IND बनाम ENG 5वें टेस्ट की पहली पारी में अपना शिकार बनाया. प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट के बहस के बाद अंपायर कुमार धरमसेना और केएल राहुल के बीच तना-तनी, देखें वीडियो
इंग्लैंड की पारी के 25वें ओवर की चौथी गेंद पर सिराज ने शानदार इनस्विंग गेंद डाली, जो तेज़ी से अंदर की तरफ आई और ओली पोप को पूरी तरह चौंका दिया. पोप क्रीज पर अटक गए और गेंद उनके बल्ले तक पहुंचने से पहले ही पैड पर जा लगी. हालांकि, ऑन-फील्ड अंपायर ने सिराज की अपील को ठुकरा दिया. कप्तान शुभमन गिल ने तुरंत डीआरएस की मांग की. रिव्यू में तीनों रेड लाइट्स दिखाई दीं यानी बॉल विकेट पर लग रही थी, और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। ओली पोप 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
मोहम्मद सिराज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए
MOHAMMED SIRAJ COMPLETES 200 WICKETS IN INTERNATIONAL CRICKET 🇮🇳
A 🔝 warrior of Indian pace attack 💪
One of the finest modern-day fast bowlers India has produced 🇮🇳
Proud moment for Indian cricket fans 💙🏏#TeamIndia#Siraj200Wickets#PaceMachine#IndianCricket… pic.twitter.com/QRTHVV6fpQ
— Moнαммα∂ • Mυѕα (@MohdMusa110) August 1, 2025
सिराज के 200 अंतर्राष्ट्रीय विकेट पूरे होते ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी और पूरे स्टेडियम में भारतीय फैंस ने जोरदार तालियों और जयकारों के साथ सिराज की उपलब्धि का जश्न मनाया. सिराज ने बेहद कम समय में ये मुकाम हासिल करते हुए खुद को टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में साबित किया है. मोहम्मद सिराज ने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी आक्रामक गेंदबाजी शैली, निरंतरता और स्विंग कराने की क्षमता के चलते वह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ बन गए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरा करना दर्शाता है कि सिराज ने किस उच्च स्तर पर खुद को स्थापित किया है.












QuickLY