मोहम्मद सिराज ने तय किया 'फर्श से अर्श' तक का सफर, ऑस्ट्रेलिया दौरे से आते ही खुद के लिए खरीदी चमचमाती BMW कार

मोहम्मद सिराज ने अपने लिए खरीदी बीएमडब्ल्यू कार

मोहम्मद सिराज ने तय किया 'फर्श से अर्श' तक का सफर, ऑस्ट्रेलिया दौरे से आते ही खुद के लिए खरीदी चमचमाती  BMW कार
मोहम्मद सिराज (Photo Credits: Twitter)

हैदराबाद: आस्ट्रेलिया दौरे की खोज कहे जाने वाले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)  ने अपने लिए बीएमडब्ल्यू कार खरीदी है. सिराज ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर नई कार का वीडियो साझा किया. सिराज गुरुवार को गृहनगर हैदराबाद लौटे थे और सबसे पहले अपने पिता की कब्र पर गए थे, जिनका कि बीते महीने इंतकाल हो गया था. उस समय सिराज आस्ट्रेलिया में थे और कठिन कोरोना प्रोटोकॉल्स के कारण स्वदेश नहीं लौट सके थे.

ब्रिस्बेन में खेले गए अंतिम टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले जब राष्ट्रगान बजा था तब वह गमगीन हो गए थे. इसी मैच में सिराज ने जब पांच विकेट लिए तब भी उन्होंने हाथ ऊपर करते हुए अपने पिता को याद किया. सिराज के पिता मोहम्मद गौस पेशे से ऑटोरिक्शा चालक थे.  अपने बेटे को एक सफल क्रिकेटर बनाने के लिए गौस ने काफी मेहनत और त्याग किया था लेकिन जब उनका बेटा देश के लिए शीर्ष स्तर पर खेला तब वह इस दुनिया में नहीं थे. यह भी पढ़े: IND vs AUS: मोहम्मद सिराज के पिता की कब्र देखकर Dharmendra हुए भावुक, किया ये शानदार ट्वीट

अपने पिता को खुद का सबसे बड़ा सपोर्ट बताते हुए कहा, "मेरे पिता की हमेशा से ही यही इच्छा थी कि मेरे बेटे देश का नाम रोशन करना और वो मैं जरूर करूंगा.  यह मेरे लिए बहुत बड़ा झटका है.  मैंने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा सपोर्ट खो दिया है। यह उनका सपना था कि मैं देश के लिए खेलूं और मैं खुश हूं कि मैंने इस बात को समझा और उनको खुश होने का मौका दिया.

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने शुक्रवार को सिराज की जमकर तारीफ की और कहा कि सिराज आस्ट्रेलिया दौरे की खोज हैं. शास्त्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, "बॉलिंग अटैक की जिम्मेदारी सिराज ने जिस तरह से निभाई, उस लिहाज से वह आस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए खोज हैं. सिराज ने पिता को खोया, नस्लीय फब्तियां झेलीं लेकिन इन सबके बावजूद वह टीम की धुरी बने रहे.

सिराज ने आस्ट्रेलिया के साथ आयोजित चार मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 13 विकेट हासिल किए। ब्रिस्बेन में खेले गए निर्णायक टेस्ट में सिराज ने एक पारी में पांच विकेट हासिल किए। सिराज एवं दूसरे युवा भारतीयों के शानदार प्रदर्शन के बूते भारतीय टीम 2-1 से सीरीज अपने नाम कर इतिहास रचने में सफल रही.


संबंधित खबरें

IND vs ENG 2nd Test Day 3 Birmingham Weather Report: एजबेस्टन में तीसरे दिन बारिश देगी दस्तक या खेला जाएगा पूरे दिन का खेल, मैच शुरू होने से पहले जानें बर्मिंघम के मौसम का हाल

International Cricket Match Schedule For Today: आज टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा तीसरा वनडे मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 4 जुलाई के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

England vs India, 2nd Test Match 2025 Day 2 Stumps Scorecard: दूसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 77 रन बनाए, टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बरपाया कहर, जो रूट और हैरी ब्रूक से बड़ी पारी की उम्मीद; यहां देखें आज का स्कोरकार्ड

Shubman Gill Creates History In England: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, इंग्लैंड की सरजमीं पर दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बनें

\