कोरोना संकट के बाद विपक्षीय टीम के बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेरने के लिए मोहम्मद शमी कर रहे है कड़ी मेहनत, वीडियो आपको भी फिट रहने के लिए करेगा मोटीवेट

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शुक्रवार यानि आज अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह और भारतीय टीम के कुछ और खिलाड़ी एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए मोहम्मद शमी ने इसके कैप्शन में लिखा, 'एक साथ काम करने वाले भाई. बिना दर्द के कुछ हासिल नहीं होता.'

मोहम्मद शमी एक्सरसाइज करते हुए (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने शुक्रवार यानि आज अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह और भारतीय टीम के कुछ और खिलाड़ी एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए मोहम्मद शमी ने इसके कैप्शन में लिखा, 'एक साथ काम करने वाले भाई. बिना दर्द के कुछ हासिल नहीं होता.'

बता दें कि की जहां भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी देश में लॉकडाउन की वजह से अपने कमरों में कैद हैं, वहीं मोहम्मद शमी अपने पैतृक गांव सहसपुर (अमरोहा) में जमकर पसीना बहा रहे हैं. शमी का यहां अपना खुद का क्रिकेट ग्राउंड है. शमी ने हाल ही में इरफान पठान के साथ इंस्टाग्राम चैट में बताया था कि वह 'स्पेशल ट्रेनिंग' कर रहे हैं. वह शहर छोड़, गांव के फार्म हाउस में समय बिता रहे हैं.

यह भी पढ़ें- क्रिकेटर मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां ने बिकिनी में पोस्ट किया बोल्ड वीडियो, फैंस बोले- बड़ी सुंदर दिखती हो

शमी ने आगे बताया कि उनका यह फार्म हाउस 80 मीटर में फैला हुआ है. फार्म हाउस के साइड में रनिंग ट्रैक भी है. इसके अलावा फार्म हाउस के बगल में उनके मैदानी खेत हैं जिसमें वह रोजाना दौड़ लगाते हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दिनों में देर से सोने की वजह से वह दोपहर में 12 बजे से पहले नहीं उठ पाते हैं, लेकिन इसके बाद वह तीन बजे से प्रैक्टिस शुरू कर देते हैं.

शमी ने बताया कि इस दौरान वह पहले कैचिंग की प्रैक्टिस करते हैं, उसके बाद जिम. उन्होंने आगे बताया कि उन्हें स्विमिंग पूल के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता. उनके फार्म हाउस में ही स्विमिंग पूल भी है.

Share Now

\