Mohammed Shami In World Cup: मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बने; यहां देखें दिलचस्प आकंड़े

इससे पहले श्रीलंका के कप्तान कुशल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 357 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 92 रनों की आतिशी पारी खेली. श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) का 33वां मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri lanka) के बीच मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 302 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में लगातार सात मुकाबले जीते हैं. इस मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया हैं.

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी ने यादगार प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजों की कमर तोड़कर रख दी. मोहम्मद शमी ने खास उपलब्धि हासिल करते हुए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. मोहम्मद शमी के वनडे क्रिकेट आंकड़ों पर के नजर. Pakistan Semi-Final Chances: वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अब ऐसे प्रवेश कर सकता है पाकिस्तान, यहां जानें पूरा समीकरण

मोहम्मद शमी ने जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ा

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 14 मैचों में 45 विकेट ले लिए हैं. इस दौरान मोहम्मद शमी की औसत 12.95 की और इकॉनमी रेट 4.90 की रही है. इस मामले में मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ दिया है. जहीर खान ने 23 वनडे वर्ल्ड कप मैचों में 4.47 की इकॉनमी रेट से 44 विकेट लिए थे. वहीं, जवागल श्रीनाथ ने 34 वनडे वर्ल्ड कप मैचों में 4.32 की इकॉनमी रेट से 44 विकेट लिए थे.

इससे पहले श्रीलंका के कप्तान कुशल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 357 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 92 रनों की आतिशी पारी खेली. श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 19.4 ओवर में महज 55 रन बनाकर सिमट गई. श्रीलंका की तरफ से कासुन राजिथा ने सबसे ज्यादा 14 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने चार-चार विकेट चटकाए. टीम इंडिया का अगला मुकाबला 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें