नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने शुक्रवार यानि आज सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में वह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्थित अपने फॉर्महाउस पर गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए शमी ने इसके कैप्शन में लिखा, 'अपने फॉर्महाउस पर शानदार गेंदबाजी सत्र. सभी भाई एक साथ.
बता दें कि देश में लॉकडाउन के दौरान जहां लगभग सभी खिलाड़ी अपने घरों में कैद थे वहीं मोहम्मद शमी अपने फॉर्महाउस पर लगातार अभ्यास कर रहे थे. शमी ने इससे पहले पिछले सप्ताह अपने ट्रेनिंग का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह अपनी गति सुधारने के लिए अपने पालतू कुत्ते की मदद लेते दिखाई दिए थे.
Quality practice session 🏏at my farmhouse 🏡all brothers together pic.twitter.com/UZiG0HEf0y
— Mohammad Shami (@MdShami11) July 2, 2020
पिछली वीडियो में वह अपने पालतू कुत्ते के साथ दौड़ लगाते नजर आ रहे थे. इस रेस के दौरान ज्यादातर समय शमी कुत्ते से आगे ही दिखाई देते हैं, लेकिन अंत में कुत्ता भी रफ्तार पकड़ता है और दोनों कुछ ही सेकेंड के फासले से लगभग साथ में रेस खत्म करते हुए नजर आते हैं. शमी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'स्पीड वर्क जैक के साथ.'
बता दें कि मोहम्मद शमी ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अबतक 49 टेस्ट मैच खेलते हुए 94 इनिंग्स में 180 सफलता प्राप्त की है. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 77 वनडे मैच खेलते हुए 76 इनिंग्स में 144 और 11 T20 मैच खेलते हुए 11 इनिंग्स में 12 विकेट चटकाए हैं.