Mohammed Shami Comeback: भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लगभग एक साल बाद मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद शमी को 13 नवंबर से शुरू होने वाले अगले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए बंगाल की टीम में शामिल किया गया है. बंगाल का यह मुकाबला इंदौर में मध्य प्रदेश से होगा. जिसमें शमी खेलते हुए नजर आ सकतें हैं. बता दें की मोहम्मद शमी पिछले साल अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय विश्व कप फाइनल के बाद अपना पहला मैच खेलेंगे. यह भी पढें: Sri Lanka vs New Zealand: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, लॉकी फर्ग्यूसन हुए बाहर; इस गेंदबाज को मिली जगह
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले शमी की फिटनेस पर कड़ी नजर रखी जा रही थी, हालांकि उन्हें पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया. लेकिन टीम के चयन से ठीक पहले मोहम्मद शमी ने कहा था कि वह बंगाल के लिए एक या दो रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने की उम्मीद कर रहे हैं.
टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर! ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले मोहम्मद शमी की मैदान पर वापसी
🚨🚨
Mohammed Shami all set to return to competitive cricket. The pacer will feature in Bengal's next #RanjiTrophy fixture against Madhya Pradesh. pic.twitter.com/a0SktUrDwN
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 12, 2024
बता दें की अगर शमी अपनी मैच फिटनेस साबित कर देते हैं, तो उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है क्योंकि पहले और दूसरे टेस्ट मैच के बीच 10 दिन का अंतर है. पर्थ में पहला टेस्ट 26 नवंबर को समाप्त होने वाला है और दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर को एडिलेड में शुरू होगा.
बंगाल रणजी ट्रॉफी टीम: अनुस्तुप मजूमदार, रिद्धिमान साहा, सुदीप चटर्जी, सुदीप सीआर घरामी, शाहबाज़ अहमद, रितिक चटर्जी, एविलिन घोष, शुवम डे, शाकिर हबीब गांधी, प्रदीप्ता प्रमाणिक, आमिर गनी, इशान पोरेल, सूरज सिंधु जयसवाल, एमडी कैफ। रोहित कुमार, ऋषव विवेक, मोहम्मद शमी