VIDEO: ''अरे, मैंने इसी यमुना जी में तैरना सीखा है'' क्रिकेटर Mohammad Kaif ने प्रयागराज के संगम में लगाई डुबकी, वायरल वीडियो पर नेटिजेन्स ने दिए मजेदार रिएक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे संगम तट पर यमुना नदी में डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं.

Photo- X/@MohammadKaif

Mohammad Kaif Viral Video: यूपी के प्रयागराज में जनवरी 2025 से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण पर है. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे संगम तट पर यमुना नदी में डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है. वीडियो में कैफ नाव से यमुना में छलांग लगाते और तैरते हुए नजर आ रहे हैं.

उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा, “अरे इसी जमुना जी में तैराकी सीखा हूं.” वीडियो में उनका बेटा भी दिखाई दे रहा है, जो नाव में बैठा हुआ है. मोहम्मद कैफ का यह वीडियो उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें: Mohammad Kaif Lauds Jadeja: मोहम्मद कैफ ने की रवींद्र जडेजा की सराहना, स्टार ऑलराउंडर को कहा असली ऑल-टाइम 3D प्लेयर

मोहम्मद कैफ ने लगाई यमुना नदी में डुबकी

नेटिजेन्स ने दिए मजेदार रिएक्शन

एक 'एक्स' यूजर ने लिखा कि कैफ भाई एक सच्चे या पक्के इलाहाबादी हैं. दूसरे यूजर ने मजाक में कहा, ''ऋषभपंत और सिराज को भी साथ ले जाओ, दोनों टीम को हराने में कोई कसर नहीं रखते''  एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है कि आपने यमुना जी में तैरना सीख लिया, बड़ी बात यह है कि इतना मशहूर होने के बाद भी आपने यह ड्रामा नहीं किया कि पानी गंदा है और नदी में कौन नहाएगा. आप अपने पुराने मूल्यों से जुड़े रहे और अपने बच्चे में भी वही मूल्य डालने की कोशिश की.

Share Now

\