MLR W vs MLS W 19th Match Scorecard, WBBL 2024: मेलबर्न रेनेगेड्स ने मेलबर्न स्टार्स को दिया 147 रनों का टारगेट, मैरिज़ेन कप्प और एनाबेल सदरलैंड को मिले 2-2 विकेट
Melbourne Stars Women (Photo: @WBBL)

Melbourne Renegades Women vs Melbourne Stars Women 19th Match, Womens Big Bash 2024 Scorecard: महिला बिग बैश लीग 2024 का 19वां मैच आज मेलबर्न रेनेगेड्स महिला बनाम मेलबर्न स्टार्स महिला के बीच मेलबर्न के जंक्शन ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में मेलबर्न स्टार्स महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स महिला टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाई है. मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से सबसे ज्यादा ऐलिस कैप्सी ने 15 गेंदों में 33 रन बनाई. वहीं मेलबर्न स्टार्स महिला टीम की ओर से मैरिज़ेन कप्प और एनाबेल सदरलैंड को 2-2 विकेट मिले. यह भी पढें: BRH W vs ADS W 20th Match, WBBL 2024 Live Streaming: आज ब्रिसबेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें हेड टू हेड और स्ट्रीमिंग की जानकारी

मैच की बात करें तो मेलबर्न रेनेगेड्स महिला टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. मेलबर्न रेनेगेड्स महिला टीम ने टीम पहले 7 ओवर में बस 34 रन बनाई. जिसमें कप्तान हेले मैथ्यूज़ का विकेट भी गवांया. हेले मैथ्यूज़ इस मैच में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. हेले मैथ्यूज़ सिर्फ 20 गेंदों में 12 रन बनाई. जबकि डिआंड्रा डॉटिन भी सिर्फ 7 रन बनाई. मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से सबसे ज्यादा ऐलिस कैप्सी ने 15 गेंदों में 33 रन बनाई. इसके अलावा कोर्टनी वेब 25 रन, निकोल फाल्टम 29 रन और नाओमी स्टालेनबर्ग 26 रन बनाई.

वहीं मेलबर्न स्टार्स महिला टीम की ओर से मैरिज़ेन कप्प और एनाबेल सदरलैंड को 2-2 विकेट मिले. जबकि सोफी डे और मैसी गिब्सन को 1-1 विकेट मिला. फिलहाल मेलबर्न स्टार्स महिला टीम को जीत के लिए 147 रनों की जरुरत है. दूसरी ओर, मेलबर्न रेनेगेड्स महिला टीम को अपने स्कोर का बचाओ करने के लिए अच्छी गेंदबाजी करनी होगी.