Mithali Raj Retirement: इन बड़े रिकॉर्ड के साथ खत्म हुआ टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज का करियर

मिताली राज के नाम भारत के लिए महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 17 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. इसके अलावा भारतीय क्रिकेट (पुरुष या महिला) में 2000 रन बनाने वाली वो पहली खिलाड़ी बनीं.

मिताली राज (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास ले लिया है. वे तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुकी हैं. मिताली राज ने भारतीय महिला क्रिकेट की लंबे समय तक सेवा की, लेकिन अब उनके लिए क्रिकेट के खेल को अलविदा कहने का समय आ गया है. भारत की 39 वर्षीय मिताली राज ने 23 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला और वो ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर भी रहीं. इस दौरान उन्होंने कई शानदार रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं. Mithali Raj Retirement: टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज ने किया संन्यास का ऐलान, आंकड़ों पर एक नजर

अपने 23 साल के कॅरियर में मिताली राज ने बतौर कप्तान और एक बल्लेबाज के रूप में भारतीय क्रिकेट में काफी कुछ हासिल किया हैं. ना सिर्फ उनकी कप्तानी में टीम के रूप में भारत ने जलवा बिखेरा, बल्कि उनका व्यक्तिगत बल्लेबाजी रिकॉर्ड भी लाजवाब रहा हैं. 232 वनडे मैचों में 7805 रन बनाने वाली मिताली राज के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं.

मिताली राज के रिकॉर्ड पर एक नजर:-

टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास में हर फॉरमेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. वो विश्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी भी हैं.

मिताली राज पहली भारतीय और पांचवीं महिला क्रिकेटर बनीं जिन्होंने वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाए.

मिताली राज विश्व महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. उनके नाम 7805 रन दर्ज हैं.

मिताली राज के नाम महिला वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक 71 अर्धशतक का रिकॉर्ड दर्ज है.

मिताली राज एकमात्र ऐसी महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने 3 देशों के खिलाफ सर्वाधिक वनडे रन बनाए है. मिताली के नाम इंग्लैंड के खिलाफ 2005 रन, श्रीलंका के खिलाफ 1103 रन और वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक 701 रन दर्ज हैं.

मिताली राज के नाम 2004 से 2013 के बीच लगातार 109 मैच खेलने का अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज है.

मिताली राज के नाम भारत के लिए महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 17 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. इसके अलावा भारतीय क्रिकेट (पुरुष या महिला) में 2000 रन बनाने वाली वो पहली खिलाड़ी बनीं.

मिताली राज के नाम महिला वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट में दूसरा व टीम इंडिया के लिए इस फॉरमेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर दर्ज है. मिताली ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ टॉन्टन में 214 रनों की पारी खेली थी.

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज ने झूलन गोस्वामी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 7वें विकेट के लिए टेस्ट की सबसे बड़ी साझेदारी (157 रन) का रिकॉर्ड दर्ज है.

मिताली राज के नाम सर्वाधिक महिला वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. मिताली ने 232 वनडे खेले हैं. इसके साथ ही वनडे कप्तान के रूप में भी सर्वाधिक 155 वनडे मैच खेले हैं.

मिताली राज एकमात्र ऐसी खिलाड़ी रहीं जिन्होंने दो वर्ल्ड कप फाइनल (2005 और 2017) में भारत की कप्तानी की.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 3 Preview: तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज करेंगे मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें तीसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म, टीम इंडिया ने गवाएं 5 विकेट, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा से बड़ी पारी की उम्मीद; यहां देखें पूरी हाइलाइट्स

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने मैच में बनाई पकड़; यहां देखें पूरी हाइलाइट्स

\