ICC महिला T-20 वर्ल्ड कप 2018: मिताली राज ने रोहित शर्मा को पछाड़कर रचा इतिहास, तोड़े ढेर सारे रिकॉर्ड

भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज मिताली राज ने भारतीय पुरुष टीम के मशहूर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रिकार्ड को पछाड़ दिया है.

मिताली राज और रोहित शर्मा (Photo Credit: File Photo)

भारतीय महिला टीम की दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज ने भारतीय पुरुष टीम के मशहूर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रिकार्ड को पछाड़ दिया है. जी हां मिताली राज ने 2232 रन बनाकर भारतीय महिला टीम और पुरुष टीमों के सभी बल्लेबाजों में टॉप पर पहुंच गई हैं. उन्होंने यह शानदार रिकॉर्ड रविवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया.

इससे पहले रविवार को हुए हाईवोल्टेज मैच में मिताली राज ने 47 गेंदों पर 56 रनों की उम्दा पारी खेली, और स्मृति मंदाना 28 गेंदों पर 26 रन के साथ पहले विकेट के लिए 73 रनों की पार्टनरशिप क्र भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में जीत की नायिका रही कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 14 रन बनाए. जिससे भारत ने 19 ओवर में तीन विकेट खोकर आसानी से 137 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर लिया. यह भी पढ़ें-ICC महिला T-20 वर्ल्ड कप 2018: चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान पर भारतीय महिला टीम हमेशा रही हैं भारी, देखें अभी तक का रिकार्ड

मैच के बाद इस दिग्गज महिला बल्लेबाज ने कहा मै खेल का आनंद ले रही हूं. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें तीन नंबर पर बल्लेबाजी करना बेहद पसंद है. हालांकि इस महिला स्टार बल्लेबाज ने भारतीय महिला टीम कि फील्डिंग को लेकर नाखुश दिखीं.

Share Now

संबंधित खबरें

\