मिताली राज ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बाद यह कमाल करने वाले बनीं दूसरी खिलाड़ी

भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा समय तक खेलने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरते ही श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ा. जयसूर्या का वनडे करियर 21 साल 184 दिन का था. वहीं मिताली राज का वनडे करियर अब 21 साल 254 दिन का हो चूका है.

मिताली राज (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली, 7 मार्च: भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा समय तक खेलने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरते ही श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) को पीछे छोड़ा. जयसूर्या का वनडे करियर 21 साल 184 दिन का था. वहीं मिताली राज का वनडे करियर अब 21 साल 254 दिन का हो चूका है. इस लिस्ट में अब भी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम टॉप पर है. तेंदुलकर का वनडे करियर 22 साल 91 दिन का था.

बता दें कि मिताली राज दुनिया की एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने 200 प्लस वनडे मैच खेले हैं. मिताली ने अपना पहला वनडे मुकाबला 26 जनवरी साल 1999 में आयरलैंड के खिलाफ खेला. इस मुकाबले में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने आयरलैंड को 161 रनों से शिकस्त दी थी. इस मुकाबले में भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 258 रन बनाए थे. वहीं मेजबान टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 97 रन ही बना सकी. भारत के लिए इस मैच में मिताली राज ने पारी की शुरुवात करते हुए अपने डेब्यू मुकाबले में ही 114 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें- मिताली राज और उनकी साथियों ने महिला आईपीएल पर सौरव गांगुली की घोषणा का स्वागत किया

बात करें उनके पूरे क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 10 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 16 पारियों में 51.0 की एवरेज से 663 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और चार अर्धशतक दर्ज है.

इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 209 वनडे मैच खेलते हुए 189 पारियों में 50.6 की एवरेज से 6888 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम सात शतक और 53 अर्धशतक दर्ज है. वहीं उन्होंने देश के लिए 89 T20 मैच खेलते हुए 84 पारियों में 37.5 की एवरेज से 2364 रन बनाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\