मिस्बाह उल हक ने कहा- PCB जितना वेतन मिकी आर्थर को देती थी उतना मुझे भी दे
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नवनियुक्त कोच मिस्बाह उल हक ने कहा है कि उन्होंने बोर्ड से वेतन को लेकर किसी तरह की मांग नहीं रखी और सिर्फ यही कहा कि जितना वेतन बोर्ड मिकी आर्थर को देता था उतना ही उन्हें दें. श्रीलंका टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी जहां दोनों टीमें तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नवनियुक्त कोच मिस्बाह उल हक (Misbah ul Haq) ने कहा है कि उन्होंने बोर्ड से वेतन को लेकर किसी तरह की मांग नहीं रखी और सिर्फ यही कहा कि जितना वेतन बोर्ड मिकी आर्थर (Mickey Arthur) को देता था उतना ही उन्हें दें. श्रीलंका टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी जहां दोनों टीमें तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी.
वनडे मैच कराची में 27, 29 सितंबर और तीन अक्टूबर को खेले जाएंगे. वहीं टी-20 सीरीज लहौरा में पांच, सात और नौ अक्टूबर को खेली जाएगी. मिस्बाह ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैंने नौकरी पाने के लिए कोई जादू नहीं किया. मैंने किसी तरह के वेतन की मांग भी नहीं की. मैंने उनसे सिर्फ वही वेतन देने को कहा था जो वह मिकी आर्थर को दे रहे थे." यह भी पढ़ें- मिस्बाह उल हक बने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच और प्रमुख चयनकर्ता, वकार यूनुस को बनाया गया गेंदबाजी कोच
पाकिस्तान के चैनल जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्बाह को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) 28 लाख रुपये महीने देगा. वहीं एक्प्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी पूर्व कोच आर्थर को 20,000 डालर प्रति महीने देती थी.