WPL 2024 Mini Auction: विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के लिए इस दिन बेंगलुरु में होगा मिनी ऑक्शन, यहां जानें पर्स, स्लॉट्स, रिमेनिंग अमाउंट समेत फुल डिटेल्स
विमेंस प्रीमियर लीग (Photo Credits: Twitter/WPL)

WPL 2024 Mini Auction: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन के लिए मिनी ऑक्शन 15 दिसंबर 2024 को बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में पांचों फ्रेंचाइज़ियों को ऑक्शन की तारीख और स्थान के बारे में सूचित किया है. इस ऑक्शन में 19 स्लॉट्स (14 भारतीय और 5 विदेशी) भरे जा सकते हैं, जिसके लिए कुल 16.7 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध है. हर टीम को अधिकतम 15 करोड़ रुपये खर्च करने की अनुमति है और स्क्वाड में कुल 18 खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है. हर टीम में अधिकतम छह विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. यह भी पढ़ें: आईपीएल मेगा ऑक्शन में रिकॉर्ड तोड़ बोली के बाद कुछ ऐसा दिखता हैं CSK, MI, RCB, DC और LSG समेत सभी टीमों की स्क्वाड, यहां देखें पूरी लिस्ट

गुजरात जायंट्स के पास इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा 4.4 करोड़ रुपये का पर्स है और टीम को चार स्लॉट्स भरने हैं. वहीं, यूपी वॉरियर्ज़ के पास सबसे कम स्लॉट्स (3) हैं लेकिन उनके पास 3.9 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध है. पिछले सीजन की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपनी टीम में पहले से ही छह विदेशी खिलाड़ी शामिल कर लिए हैं और उन्हें कोई विदेशी स्लॉट भरने की जरूरत नहीं है.

फ्रेंचाइज़ियों की पर्स और स्लॉट्स

फ्रेंचाइज़ी खिलाड़ी संख्या विदेशी खिलाड़ी खर्च की गई राशि (₹) उपलब्ध राशि (₹) कुल स्लॉट्स विदेशी स्लॉट्स
दिल्ली कैपिटल्स (DC) 14 5 12.5 2.5 4 1
गुजरात जायंट्स (GG) 14 4 10.6 4.4 4 2
मुंबई इंडियंस (MI) 14 5 12.35 2.65 4 1
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 14 6 11.75 3.25 4 0
यूपी वॉरियर्ज़ (UPW) 15 5 11.1 3.9 3 1
कुल 71 25 58.3 16.7 19 5

टूर्नामेंट विंडो और मैच

BCCI ने अब तक WPL 2024 के 22 मैचों वाले सीजन की तारीखों की घोषणा नहीं की है, लेकिन इसे फरवरी-मार्च के बीच आयोजित किए जाने की संभावना है. WPL का यह मिनी ऑक्शन न केवल फ्रेंचाइज़ियों के लिए अपनी टीम को मजबूत करने का मौका होगा, बल्कि यह देखने का भी मौका देगा कि कौन से नए और उभरते हुए खिलाड़ी इस मंच पर अपनी जगह बनाते हैं.